Atta Dosa Recipe: बिना दही और सोडा के, 1/2 कप गेहूं के आटे से बनाएं यह झटपट डोसा रेसपी। सिर्फ 5 मिनट में होगा तैयार

Atta dosa recipe in hindi: दोस्तों अगर सुबह-सुबह नाश्ते मे डोसा खाने का मन हो , तो सिर्फ 5 मिनट मे 1/2 कप गेहू के आटे से बिना दही बिना सोडा के यह टेस्टी मजेदार और क्रिस्पी डोसे को बना सकते हैं। बनाने का तरीका बेहत आसान है । एक बार में हर किसी से बनेगा ही बनेगा तो चलिए शुरू करते हैं आटे का इन्स्टेन्ट डोसा बनाना ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

सामग्री(Atta dosa recipe ingredient):

  • 1/2 कप गेहूं का आटा
  • 2 बड़े चम्मच सूजी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 कप पानी (बैटर पतला करने के लिए)
  • 1 छोटी चम्मच तेल (तड़के के लिए)
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 2 बारीक कटी लहसून की कलियाँ
  • 1 इंच कसा अदरक
  • 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 5-6 कटा हुआ करी पत्ता
  • 2 चम्मच बारीक कटा प्याज
  • 1 चम्मच कसा हुआ गाजर
  • 1/4 चम्मच सांभर मसाला
  • 1 चम्मच धनिया की पत्ती
  • 1 छोटी चम्मच नींबू का रस
  • तेल (डोसा बनाने के लिए)

विधि

बैटर तैयार करे

झटपट गेहू के आटे से डोसा बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरे मे 1/2 कप गेहू का आटा डाले । डोसा को क्रिस्पी बनाने के लिए इसमे डाले 2 बड़े चम्मच सूजी । इसके बाद इसमे स्वादनुसार नमक डालकर थोड़ा -थोड़ा पानी डालते हुए इसे मिक्स करे और एक गाढ़ा बैटर तैयार करे ।

Atta dosa recipe in hindi
– Atta dosa recipe

गाढ़ा बैटर तैयार होने के बाद, बैटर को पतला करे इसके लिए इसमे 1/2 कप पानी और डाले । फिर इसे फेटते हुए अच्छे से मिला ले और अच्छा पतला बैटर तैयार कर ले । इसके बाद इसे 5-7 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दे ताकि सूजी फूल जाए ।

तड़का दे

5-7 मिनट रेस्ट पर रखने के बाद 1 तड़का पैन ले , फिर इसे कम फ्लैम पर रखकर इसमे 1 छोटी चम्मच तेल डाले । फिर इसमे 1/2 चम्मच जीरा ,2 बारीक कटी लहसून की कालिया ,1 इंच कसा अदरक ,1 बारीक कटी हरी मिर्च ,5-6 कटा हुआ करी पत्ता , 2 चम्मच बारीक कटा प्याज ,और 1 चम्मच कसा हुआ गाजर डाले । और कुछ सेकंड के लिए इसे मिलाए ।

Atta dosa recipe in hindi

याद रहे यहा हमे प्याज और बाकी सब्जीयो को ज्यादा नहीं भुनाना है ।

तड़के को बैटर मे मिक्स करे

और थोड़ी देर तड़के को भुनने के बाद इसे गैस से उतार ले , और फिर तड़के को बैटर मे डाले । इस तरह से थोड़ा सा तड़का लगा देने से नाश्ते का स्वाद बढ़ जाता है । इस स्वाद और बढ़ाने के लिए इसमे 1/4 चम्मच सांभर मसाला डाले । फिर इसके बाद इसमे 1 चम्मच धनिया की पत्ती डालकर इन सब को अच्छे से मिक्स करे ।

Atta dosa recipe in hindi

अगर आपका बैटर ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो आप इसमे पानी डालकर बैटर को पतला करे । अगर आप इसे गाढ़ा रखेंगे तो आपका डोसा मोटा बनेगा, इसलिए बैटर को पतला रखे । इसके बाद सबसे आखिर मे डाले 1 छोटी चम्मच नीबू का रस ।

Atta dosa recipe in hindi

डोसा बनाए

अब डोसा बनाने के लिए 1 पैन को तेज आंच पर गरम करे , फिर इसके सतह पर चारों तरफ तेल लगाए । तेल लगाने के बाद, जब तवे से धुआ आने लगे तब करछी मे बैटर लेकर गोल गोल घूमते हुए बैटर को डाले ।इसी तरह सारी तरह पर बैटर को फैला दे । फिर इसके बाद फ्लैम को मध्यम कर दे , मध्यम फ्लैम पर डोसे को 1 मिनट तक पकाये ।

Atta dosa recipe in hindi

1 मिनट बाद जब इसके ऊपर छोटी -छोटी जाली दिखने लगे तब आप इसके ऊपर तेल लगाए । फिर 2-3 मिनट पकाये , जब ये पकने लगेंगे तब ये नीचे से अपने आप छोड़ने लगेगा । याद रहे यहा हमे डोसे को पलट कर नहीं पकाना है,ये जो छोटी -छोटी छेद है यही से ऊपर का पक जाएगा । अगर आप बैटर को पतला रखेंगे तो आप को इसे पकाने के कोई परेशानी नहीं होगा ।

Atta dosa recipe in hindi

सर्व करे

3 मिनट के बाद आपका कुरकुरा डोसा बनकर तैयार हो जाएगा । बस इसी तरह से आप सारे डोसे को बना ले । फिर इसे दही और धनिया पत्ती की चटनी के साथ इसे सर्व करे ।

Atta dosa recipe in hindi

तो गर्मियों में कई बारी रोटी सब्जी बनाने का मन नहीं करता या एक ही तरह की सब्जी खाके बोर हो जाते हैं । तो झटपट मुह का स्वाद बदलने के लिए इस हेल्दी नाश्ते को जरूर बनाएं और आप चाहे तो और भी कम तेल का इस्तेमाल करते हुए बना सकते हैं। इसे बच्चे भी ब्रेकफास्ट में डिनर में बड़े ही प्यार से खाना पसंद करेंगे।

इसे भी पढे : Zero Oil Chhole Recipe: बिना तेल के बनाएं लाजवाब छोले, झटपट रेसिपी जो बढ़ाएगी आपके खाने का स्वाद

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे