Tofu  vs Paneer : जाने टोफू और पनीर मे अंतर 

लोग टोफू और पनीर के बीच अक्सर कन्फ्यूज़ होते है,की इनमे अंतर क्या है? और कोन सा उनके लिए बेहतर होगा । तो आइए जानें इनकी बनावट, स्वाद, पोषण मे क्या अंतर है और इनके क्या फायदे है ।

पनीर का टेक्सचर नरम, थोड़ा चिकना और थोड़ा दानेदार होता है। ये जितना फ्रेश होता है, उतना ही ज्यादा सॉफ्ट होता है। 

टेक्सचर(बनावट ) 

जबकि टोफू का टेक्सचर कई प्रकार का हो सकता है। सिल्क टोफू चिकना और मुलायम होता है, रेगुलर टोफू थोड़ा सख्त होता है, और फर्म टोफू सबसे सख्त होता है।  

टेक्सचर(बनावट ) 

पनीर स्वाद मे हल्का मीठा होता है। ये मसालों के साथ मिलकर किसी भी डिश में अपना स्वाद घोल देता है।

स्वाद

जबकि टोफू का अपना कोई खास स्वाद नहीं होता है। ये किसी भी डिश के साथ पकाते वक्त उसका स्वाद आसानी से सोख लेता है।

स्वाद

पनीर प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है।  100 ग्राम पनीर में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है। जबकी 100 ग्राम टोफू में केवल 8 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

प्रोटीन

पनीर मे कैलोरी की मात्र टोफू से अधिक होती है। 100 ग्राम पनीर में लगभग 265 कैलोरी होती हैं।  जबकि 100 ग्राम टोफू मे केवल 80 कैलोरी  होती है ।

कैलोरी

पनीर मे कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है , जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी मिनरल्स हैं। टोफू मे आयरन होता है ,जो एनीमिया से बचाने में मदद करता है । साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

फायदे