Veg Fried Rice:नयी ट्रिक से मात्र 2 मिनट में बनाने वाली वेज फ्राइड राइस, बच्चो को आती है बहुत पसंद!

Veg Fried Rice Recipe : तो कैसा होगा दोस्तों जब आपको कुछ अलग तरह की डिश खाने का मन करे तो , आज हम कुछ ऐसी ही चटपटे रेसिपी को लेकर आये है जिसे आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है .अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिस को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है . इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसे ही कुछ चटपटे और मजेदार रेसिपी लेकर आई हु जिसे आप लोगों ने तो अब तक कई बार खा चुके होंगे लेकीन आज मैं आप लोगों के लिए इसे एक नए ट्रिक्स के साथ लेकर आई हूँ, जिसे आप मिनटों में घर पर रखे सामान का यूज़ करके बना सकते है .जिसको घर पर बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटे लगते है.

फ़्राईड राईस बनाने के लिए सामग्री –

चावल भिगोने के लिए:

  • 2 कप चावल
  • पानी (धोने और भिगोने के लिए)

पनीर फ्राई करने के लिए:

  • 200 ग्राम पनीर
  • तेल (फ्राई करने के लिए)

चावल पकाने के लिए:

  • पानी (उबालने के लिए)
  • नमक (स्वाद अनुसार)
  • थोड़ा सा तेल (चावल मिक्स करने के लिए)

सब्जियाँ तैयार करने के लिए:

  • 1 प्याज
  • 1 गाजर
  • 1 शिमला मिर्च
  • कुछ बींस
  • हरे प्याज के पत्ते
  • हरा धनिया
  • 1 कप फूलगोभी
  • 5-6 लहसुन की कलियाँ

तड़का लगाने के लिए:

  • तेल (भूनने के लिए)

मसाले ऐड करने के लिए:

  • नमक (स्वाद अनुसार)
  • 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 स्पून धनिया पाउडर
  • 1 स्पून पाव भाजी मसाला
  • 1 स्पून काली मिर्च पाउडर
  • टमेटो केचप (स्वाद अनुसार)

अतिरिक्त सामग्री:

  • दालचीनी के टुकड़े (स्वाद बढ़ाने के लिए)
  • हरा धनिया (गार्निश करने के लिए)
  • हरे प्याज के पत्ते (गार्निश करने के लिए)

चावल भिगोये

तो दोस्तों बिना देर इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप चावल को ले और इसको अच्छे से धो ले . फिर इसको 10 से 15 मिनट तक पानी में भिगो कर रख दे .

Veg Fried Rice

पनीर फ्राई करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे , तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें पानीर को डालकर इसको फ्राई कर ले .फिर इसको एक प्लेट में निकल ले और इसको छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले .

Veg Fried Rice

चावल पकाए

इसके बाद एक बड़े भगोने को ले और इसमें पानी और नमक डालकर इसको गर्म करे ,और फिर इसमें चावल को डालकर इसको उबाल ले .इसको पूरा पकाना नही है ये चावल बस हाथ से टूट जाये बस इस्तना ही पकाना है .अब इसके बाद आप इसको बाहर निकाल ले और इसको ठन्डे पानी से धो ले .

Veg Fried Rice

इसके बाद आप चावल में थोडा सा तेल डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले इससे आपके चावल चिपकेंगे नहीं और अच्छे से भरभरे रहेंगे .

सब्जिया तैयार करे

इसके बाद आप कुछ सब्जिया को ले जैसे – प्याज , गाजर , शिमला मिर्च , बींस ,हरे प्याज के पत्ते , धनिया , गोभी , लहसुन को ले और फिर इन सबको छोटे छोटे बारीक़ टुकडो में कट कर ले .

Veg Fried Rice

तड़का लगाये और सब्जिया ऐड करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें लहसुन और सारी सब्जियों को डाल दे .और इन सबको अच्छे से भुन ले .

Veg Fried Rice

पानीर ऐड करे

इसके बाद आप इसमें पनीर के टुकडो को डाल दे और इसको भी सब्जियों के साथ मिक्स कर ले . और आप पनीर को बस आधा मिनट तक ही पकाए .

Veg Fried Rice

मसाले ऐड करे

इसके बाद आप इसमें चावल को डाल दे और इसके साथ आप इसमें नमक ,1 स्पून लाल मिर्च पाउडर , धनिया पाउडर , 1 स्पून पाव भाजी मसाला ,1 स्पून काली मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले ,और फिर इसके बाद आप इसमें टमेटो केचप को डाल दे .फिर इन सबको अच्छे से भुन ले .

Veg Fried Rice

दालचीनी को ऐड करे

इसके बाद आप दालचीनी को टुकडो को ले और इसको जलाकर एक प्लेट में रखकर इसको पैन में रख दे और इसको धक दे . फिर इसको 30 सेकेण्ड के बाद आप इसको ओपन कर दे इसका स्वाद आपके फ़्राईड राईस में बहुत अच्छा आएगा .

Veg Fried Rice

सर्व करे

अब लास्ट में आप इसमें हरा धनिया और हरा प्याज को डाल दे , अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा फ़्राईड राईस बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है .

Veg Fried Rice

टिप्स (Veg Fried Rice)-

  • चावल को आप पूरा नहीं पकाना है बस यह हाथ से टूट जाये तब तक ही इसको पकाना है .
  • इसमें डालने के लिए अगर आपके पास पाव भाजी मसाला नही है तो आप इसमें अपने मन पसंद का कोई भी मसाला डाल सकते है .
  • इसमें लास्ट में आप दालचीनी को जलाकर पैन में जरुर रखे इससे इसका टेस्ट काफी बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़े :-Roti Nasta: बची हुई रोटी से इस तरह से बनाये टेस्टी और चटपटी नास्ता, लोग मांग-मांग कर खायेंगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे