पनीर के पानी को फेंकने से पहले जान ले इसके 7 कमाल के उपयोग 

सूप या करी बनाते समय सादे पानी की जगह पनीर के पानी का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह प्रोटीन से भरपूर होता है । यह सूप को मलाईदार बना देता है, इसके साथ ही यह इसके स्वाद को भी बढ़ा देता है  ।

सूप और करी में प्रयोग

पनीर के पानी के साथ चावल या पुलाव पकाएं। यह चावल को एक हल्का नमकीन स्वाद और बेहतर खुशबू देता है। इसके अलावा ये  चावल को हेल्दी भी बनता है ।

चावल मे करे प्रयोग

आटा को गूथते समय सादे पानी के जगह, पनीर पानी का करे इस्तेमाल । यह आटे को नरम बनाता है और रोटी को हल्का फुला देता है। साथ ही यह आपके रोटी को पोस्टिक बना देता है ।

आटा गुथने मे करे प्रयोग

पनीर के पानी का उपयोग मीट और सब्जियों को मैरिनेट करने मे करे । यह स्वाद को बढ़ाता है और घोल को पतला करने में भी मदद करता है।

मैरीनेड करने मे करे प्रयोग

स्मूदी बनाते समय बचे हुए पनीर पानी का करे प्रयोग।  यह आपके स्मूदी को और भी  पौष्टिक बनता है । क्योंकि पनीर पानी प्रोटीन, कैल्शियम, और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

स्मूदी बनाने मे करे प्रयोग  

दालों को पकाने के लिए भी पनीर के पानी का करे उपयोग । यह दालों को पकने मे लगने वाले समय को कम करता है और उन्हें ज़्यादा पौष्टिक बनाता है।

दालों के पकाने मे करे प्रयोग