Dahi Bhalle: 10 मिनट में बिना फ्राई किये इस तरह बनाये दही भल्ले की सबसे स्वादिष्ट और चटपटी रेसिपी! 

Dahi Bhalle Recipe : तो कैसा होगा दोस्तों जब आपको गर्मी के दिनों में कुछ अलग खाने का मन कर रहा हो और आपको तुरंत बनाना हो , जो सेहत के लिए फायदेमंद भी हो। तो अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिस को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है । इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

गर्मी के दिनों में इसको लोग बहुत पसंद करते है और बड़े चाव से खाते है. तो आज मैं आप लोगों के साथ एक ऐसे ही रेसिपी को लेकर आई हूँ, जिसे आप लोगों ने तो अब तक कई बार खा चुके होंगे, लेकीन आज मैं आप लोगों के लिए इसे एक नए ट्रिक्स के साथ लेकर आई हूँ, जिसको घर पर बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और चटपटे लगते है।

दही भल्ले बनाने के लिए सामग्री:

  • दाल का पेस्ट बनाने के लिए:
    • 1 कप उड़द की दाल
    • 1 कप मूंग की दाल
    • पानी (दाल भिगोने और पीसने के लिए)
  • पेस्ट तैयार करने के लिए:
    • 1 स्पून इनो
  • कटोरे को ग्रीश करने के लिए:
    • तेल (थोड़ा सा)
  • भाप में पकाने के लिए:
    • इडली पकाने वाला बर्तन
  • पानी तैयार करने के लिए:
    • 2 स्पून काला नमक
    • थोड़ी सी हींग
    • अदरक (कद्दूकस की हुई)
    • हरी मिर्च (बीज निकाल कर)
  • दही तैयार करने के लिए:
  • सर्व करने के लिए:
    • भुना जीरा (पाउडर)
    • लाल मिर्च पाउडर
    • सौंठ की चटनी
    • पुदीने की चटनी

डाल को भिगोये और इसका पेस्ट बनाये

तो दोस्तों बिना देर किये इस स्वादिष्ट रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कप उड़द की दाल और 1 कप मुंग की दाल को ले और इनको अच्छे से धोकर भिगो ले । जब ये फुल जाये तो इनको छानकर निकाल ले ।

Dahi Bhalle

इसके बाद आप इसको मिक्सर जार में डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले । इस तरह आप दोनों दाल को पिस ले और इसको एक कटोरे में निकल लें .फिर इनको अच्छे से फेटना है और तब तक फेटना है जब तक की इसका कलर लाइट न हो जाये ।

दही भल्ले को पकाए

इसकें बाद आप इस पेस्ट मे 1 स्पून इनो को डालकर मिक्स कर ले। क्युकि इसको आप स्टीम करके पकाने वाले है । इसके बाद आप इटली पकाने वाले बर्तन में रखकर इसको भाप ले पका ले ,इसको आप 15 मिनट तक भाप से पकाये । .

Dahi Bhalle

दही भल्ले के लिए पानी तैयार करे

इसके बाद आप एक कटोरे में पानी को ले और इसमें 2 स्पून काला नमक ,थोडा सा हिंग ,अदरक को कद्दूकस करके ,हरे मिर्च का बीज को डाल दे और इसको पानी में मिक्स कर दे ।

Dahi Bhalle

दही तैयार करे

इसके बाद आप 1 kg दही को ले और इसको छाननी से छानकर एक कटोरे में डाल दे . और थोडा सा पानी डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .अब इसके बाद आप इसमें 2 से 3 स्पून चीनी का पाउडर को डाल दे और इसको भी दही के साथ अच्छे से मिक्स कर दे ।

Dahi Bhalle

दही भल्ले निकाले और पानी में डाले

अब इसके बाद आपके दही भल्ले पक चुके है तो आप गैस को बंद कर दे और इसको 3 से 4 मिनट ऐसे ही छोड़ दे .अब आप इसको बाहर निकाल ले . ये बहुत आसानी से प्लेट से बाहर निकल जाते है और चिपकते नही है .

Dahi Bhalle

अब आप दही भल्ले को काले नमक के पानी में डाल दे . इसको आप 15 से 20 मिनट तक आपको इस पानी में रखना है .और इसके अन्दर पानी चला जाता है और ये काफी सॉफ्ट हो जाते है ।

सर्व करे

इसके बाद आप दही भल्ले को एक प्लेट में निकल कर ले और इसके उपर दही को डाल दे , फिर इसके उपर भुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर को भर के डालना है, और इसके साथ सास चटनी , पुदीने की चटनी को भी डाल दे . अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा दही भल्ला बनकर तैयार हो चुक है, अब आप इसको सर्व कर सकते है ।

Dahi Bhalle

टिप्स (Dahi Bhalle)-

  • आप दही भल्ले बनाने से पहले आप दाल को कम से कम 4 से 5 घंटे तक भीगी कर रख ले .
  • इसको आप भाप से पकाकर बनाये ताकि दही भल्ले बहुत सॉफ्ट बने .
  • इसको फुला फुला बनाने के लिए आप इसमें इनो का इस्तमाल कर सकते है.

इसे भी पढ़े :-Todays Recipe:10 मिनट में बनाएं पूरे परिवार के लिए हल्का फुल्का टेस्टी नाश्ता, जिसे खाने के बाद लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे