Summer Drink Recipes:बस सुबह 1 गिलास पी ले,और पुरे दिन एनर्जी से भरपूर तरोताजा बने रहे!

Summer Drink Recipes : तो दोस्तों इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस टाइम पर लोग जूस को ज्यादा पसंद करते ही जो उनको दिन भर एनर्जी दे । आज मै आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी को लेकर आई हु, जीसे अगर आप सुबह एक गिलास पी लेते है तो आप पुरे दिन भर तरोताजा और एनर्जी से भरपूर रहेंगे ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों अगर आप भी कुछ ऐसी ही ड्रिंक की तलाश में है, हम आपके लिए लेकर आये है “समर स्पेसल ड्रिंक” जो दुध ,साबूदाना और सब्जा से मिलकर बना है । अगर आप इस जूस को बनाकर सुबह पिते है तो आप पुरे दिनभर एनर्जी से भरे हुए मिलेगे । अगर आपको इस रेसिपी को बनाना है तो आप हमारे इस पुरे आर्टिकल को फालो करे –

जूस बनाने के लिए सामग्री –

  1. साबूदाना:
    • 1 कप (छोटा या बड़ा, कोई भी)
  2. पानी:
    • साबूदाना भिगोने के लिए पर्याप्त मात्रा में
    • साबूदाना उबालने के लिए 2 कप
    • साबूदाना धोने के लिए ठंडा पानी
    • सब्जा भिगोने के लिए
    • जेली बनाने के लिए 3 कप
  3. सब्जा बीज:
    • 1 बड़ा स्पून
  4. जेली पाउडर:
    • 2 से 3 रंगों में (जैसे लाल, हरा, पीला)
  5. दूध:
    • 2 कप (गर्म करने के लिए)
    • 1/2 कप (कस्टर्ड पाउडर मिक्स करने के लिए)
  6. वनिला कस्टर्ड पाउडर:
    • 2 स्पून
  7. चीनी:
    • 4 से 5 स्पून (स्वादानुसार)
  8. मंगो एसेंस (वैकल्पिक):
    • थोड़ा सा (दूध का रंग अच्छा करने के लिए)
  9. बर्फ के टुकड़े:
    • आवश्यकतानुसार
  10. गुलाब का शरबत:
    • थोड़ी मात्रा (स्वाद और सजावट के लिए)
  11. ड्राई फ्रूट्स:
    • सजावट के लिए कटे हुए (बादाम, काजू, पिस्ता आदि)

साबूदाना भिगोये और उबाले

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप साबुनदाने को ले.। आपने साबूदाने मार्केट में 2 तरह के देखे होंगे, एक बड़ा दाना होता है दूसरा छोटा , आप इसमें से कोई भी ले सकते है और इसको पानी में भिगो कर रख दे।

Summer Drink Recipes

ध्यान दे – अगर आप इसको भिगोये नहीं है तो भी बना सकते है.

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें 2 कप पानी को डालकर गर्म करे । पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें साबूदाने को डालकर उबाल ले । जब ये पाक जाये तो आप इसको पानी से छानकर निकाल ले ।

इसके बाद आप साबूदाने को एक बार ठन्डे पानी से धो ले इससे इसका चिप चिपापन निकल जायेगा।

सब्जा भिगोये

इसके बाद आप एक बड़े स्पून सब्जा को ले और इसमें पानी डालकर भिगो ले .

Summer Drink Recipes

जेली तैयार करे

इसके बाद आप एक बर्तन में 3 कप पानी को ले और इसमें जेली पाउडर को डाल दे .। ये जेली पाउडर आपको मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगा । फिर इसको आप गैस पर रखकर गर्म कर ले, जब जेली तैयार हो जाये तो आप इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दे । इस तरह आप 2 से 3 कलर की जली तैयार कर ले ।

Summer Drink Recipes

अब आप देखेंगे की आपकी जेली अच्छे से जम गयी है और यह सेट हो चूका है अब आप इसको छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले .

दुध तैयार करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें 2 कप दुध को डाल दे ,फिर इसको गैस पर रखकर गर्म कर ले. और 1/2 कप दुध अलग से ले और इस दुध में आप 2 स्पून वनिला कस्टड पाउडर को डाल दे ,और इसको मिक्स कर दे .

Summer Drink Recipes

इसके बाद आप दुध में कम से कम 4 से 5 स्पून चीनी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .और जब दुध में उबाल आ जाये तो आप इसमें कस्टड वाला दुध को डाल दे । फिर इसको लगातार चलाते हुए पकाए , और जब इसमें उबाल आ जाये तो गैस को बंद कर दे ,क्युकि दुध को ज्यादा नही पकाना है ।

दुध में साबूदाना और सब्जा ऐड करे

इसके बाद जब दुध ठंडा हो जाये तो आप इसमें आधा साबूदाना को डाल दे .इसके बाद इसमें आप आधा सब्जा बीज को भी डाल दे । अगर आपको इसका कलर हल्का लग रहा है तो आप इसमें थोडा सा मंगो इमेस्न्ल को डाल दे, इससे आपके दुध का कलर काफी अच्छा बन जाएगा।

Summer Drink Recipes

गिलास में दुध को ऐड करे

इसके बाद आप गिलास को ले और इसमें डाले बर्फ के टुकड़े और इसके साथ दुध को डाल दे और इसके साथ आप इसमें मिक्स जेली को डाल दे । अपने स्वाद के अनुसार आप जेली को कम या जादा भी डाल सकते है ।

जेली और ड्राई फ्रूट ऐड करे

इसके उपर से आप इसमें थोडा सा गुलाब का सरबत भी डाल दे और इसके साथ आप इसमें ड्राई फ्रूट के टुकड़े भी डाल दे इससे यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।

Summer Drink Recipes

सर्व करे

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर जूस बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है . इसको आप अगर सुबह पिते हो आप दिन भर एनर्जी से भरे रहेगे .

Summer Drink Recipes

टिप्स (Summer Drink Recipes)-

  • आप मार्केट से कोई भी साबूदाना ले सकते है और भिगो कर रख दे.
  • आप मार्केट से जेली पाउडर को लेकर घर पर जेली को तैयार करे .
  • इसमें आप सब्जा बीज को भी ऐड कर सकते है यह काफी ठंडा होता है गर्मियों में इसका यूज़ बहुत जादा होता है.

इसे भी पढ़े :-Dal Chawal Recipe:घर पर बनाये ढाबा स्टाइल में तड़का दाल चावल, खानें मे स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे