दोस्तों अगर आपके पास टाइम कम है तो मात्र 10 मिनट में बनाये ये स्वादिष्ट पनीर टिक्का, जाने सबसे आसन विधि 

सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में  1 कप गाढ़ा दही लें। –

मसाले- हल्दी ,मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर .जीरा पाउडर ,गरम मसाला,कस्तूरी मेथी ,चाट मसाला,अदरक लहसुन पेस्ट और अजवाइन ले

अब सारे मसालों को दही के साथ तब तक मिक्स करे जब तक सभी मसाले हल्दी के साथ अच्छे से मिक्स न हो जाये

अब बाउल  में तेल डालकर प्याज ,शिमला मिर्च के साथ कटे हुए पनीर को अच्छे से मिक्स करे

अब इसके बाद 10 मिनट के लिए फ्रीज में रखे

अब इसके बाद आप पनीर,प्याज और शिमला मिर्च के टुकड़े को लकड़ी के स्टिक में अच्छे से फसाकर हल्की आंच में गर्म करे

अब आपका कड़क पनीर टिक्का बनकर तैयार हो गया .इसको आपको चाट मसाला छिड़कर तुरंत परोस दे