गर्मी की तपिश में राहत लाए, ये सब्जा और नींबू का शरबत

image credit: pinterest

गर्मीयो की तपिश से राहत पाने के लिए घर पर आज ही बनाए ये सब्जा और नीबू का शरबत ।

image credit: pinterest

Arrow

सब्जा और नीबू का शरबत  बनाने के लिए सबसे पहले 1/2 चम्मच सब्जा बीज ले और उसे 10-20 मिनट के लिए भिगो दे ।

image credit: pinterest

Arrow

फिर इसके बाद एक बर्तन मे 1 ग्लास पानी डाले ,साथ ही 3 चम्मच महीन चीनी भी डाले ।

image credit: pinterest

Arrow

चीनी डालने के बाद, इसमे 2 चम्मच नीबू का रस, थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा इलायची  पाउडर डाले ।

image credit: pinterest

Arrow

इसके बाद इनको अच्छे से मिक्स कर ले ।

image credit: pinterest

Arrow

अब इसे एक ग्लास मे उड़ेल ले और फिर इसमे भिगोए हुए सब्जा बीज को डाले और अच्छे मिक्स कर ले  ।

image credit: pinterest

Arrow

फिर इसने ऊपर से बर्फ के क्यूब और पुदीना के पत्ती डाले । फिर आपका सरबत हो जाएगा तैयार ।

image credit: pinterest

Arrow

नवरात्री मे व्रत से सम्बंधित बहुत सारी रेसपी और जानकारी के लिए हमसे जुड़े ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।