बिलकुल ढाबा की तरह बनाये यह मिक्स वेज की सब्जी लोग उगलिया चाटते रह जाये !

Mix Veg sabji kaese banaen : हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नयी रेसिपी के आपका स्वागत है आज मै आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने वाला हु जिसको खाने के बाद आप बहुत खुस होंगे क्या आप भी कुछ चटपटा मसालेदार खाने को बहुत पसंद करते हैं? क्या आपका भी मन कुछ ढाबा सस्टाइल मे खाने का कर रहा है? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों वैसे आप लोग तो अब तक न जाने कितनी सब्जियां खा चुकी होगी। लेकिन क्या आपने काभी मिक्स वेज की सब्जी को खाई है। अगर नहीं तो आज आप इस रेसिपी के बाद मिक्स वेज (Mix Veg sabji recipe) आपकी पसंदीदा सब्जियों मे से एक होने वाली है। अगर हाँ तो आज आप मेरे साथ इसे बनाने का नया तरीका सीखेंगे। जिसे बूढ़े और बच्चे भी बहुत हु मन लगाकर खाएंगे। तो चलिए बिना देर किए सुरू करते है ।

मिक्स वेज सब्जी (Mix Veg sabji recipe) के लिए सामग्री –

  • तेल
  • प्याज
  • टमाटर
  • अदरक
  • हरा मिर्च
  • लहसुन
  • गाजर
  • गोभी
  • बिन्स
  • पनीर
  • मशरूम
  • धनिया पाउडर
  • नमक
  • हल्दी पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • जीरा
  • पानी

मिक्स वेज सब्जी बनाने की विधि

मसाले तैयार करे

तो दोस्तों इस स्वादिष्ट मजेदार रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले हम प्याज को लेंगे और फिर इसको हम बारीक़ कट कर लेंगे इसके बाद हम टमाटर को लेंगे और इसको भी हम बारीक़ काट लेंगे. इसके बाद हम लेंगे थोडा सा अदरक, हरी मिर्च और लहसुन और इसको हम अच्छी तरह से कूट लेंगे.

Mix veg sabji recipe in hindi

तड़का लगाये

इसके बाद हम एक पैन लेंगे इसमें में थोडा सा तेल डालेंगे इसके बाद इसमें थोडा सा जीरा डालेंगे इसको तडकने के बाद हम इसमें डालेंगे जो हमने अदरक लहसुन को कूट कर रखा है उसको हम इसमें डालेंगे और इसको थोडा सा भून लेंगे. इसके बाद हम उसमे डालेंगे बारीक़ कटा हुआ प्याज इसको हम अच्छे से भुन लेंगे.

Mix veg sabji recipe in hindi

सूखे मसाले ऐड करे

इसके बाद कुछ सब्जिया लेंगे जैसे- गाजर , गोभी , बिन्स , मशरूम और थोडा सा पनीर और इसको बारीक़ कट कर तैयार कर लेंगे अब इसके बाद इसमे डालेंगे कुछ सूखे मसाले जैसे- धनिया पाउडर , हल्दी पाउडर इनको अच्छे से भुन लेंगे फिर इसके बाद हम इसमें थोडा सा डालेंगे लाल मिर्च पाउडर और इसको अच्छे से भुन लेंगे.

टमाटर का पेस्ट ऐड करे

अब इसके बाद हम डालेंगे बारीक़ कटा हुआ टमाटर और इसको भूनते रहेंगे क्योकि भूनने से मसालों का स्वाद काफी अच्छा आता है. जैसे ही हमारा मसाला अच्छे से भून जाता है उसमे हम आधा कप पानी मिक्स कर देंगे.

Mix veg sabji recipe in hindi

सब्जिया ऐड करे

इसके बाद हम इसमें डालेंगे गाजर क्योकि यह देर से पकता है इसलिए इसको हम पहले ही डालेंगे थोडा सा गाजर पक जाने के बाद हम इसमें सारी सब्जिया डाल देंगे और इनको हम मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर देंगे. मसालों के साथ सब्जिया पकाने के बाद हम इसमें डालेंगे पानी इसको हम अच्छे से पका लेंगे.

Mix veg sabji recipe in hindi

कस्तूरी मेथी ऐड करे

अब आपका सब्जी लगभग पक चूका है तो आप इसके ऊपर थोडा सा पानीर ऐड कर देंगे और थोडा सा कस्तूरी मेथी को हाथ से मसल कर उपर डाल देंगे और इन सबको मिक्स कर देंगे.

सर्व करे

अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट लाजवाब मिक्स वेज सब्जी बिलकुल ढाबे की तरह बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है और इस स्वादिष्ट सब्जी का लुफ्त उठाये.

Mix veg sabji recipe in hindi

टिप्स (Mix Veg sabji recipe tips) –

  • इसको हम मसालों के साथ काफी देर तक अच्छे से पकाएंगे क्युकि मसालों को जितना पकाएंगे हमारे सब्जी का स्वाद उतना ही अच्छा आएगा.
  • आप चाहे तो इसमें बहुत सारी हरी सब्जिया भी डाल सकते है.
  • इसमें आप अपने स्वाद को बढाने के लिए आप देशी घी का इस्तमाल कर सकते है.
  • इस मिक्स सब्जी को किसी भी टाइम खाने के साथ आप ले सकते है.

इसे भी पढ़े : बच्चे भी खाकर करेंगे वाह इस तरह से बनाये करेले की सब्जी!

इसे भी पढ़े : अरबी की इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप बहुत ही आसानी से बनाये घर पर!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे