एक ही पराठा रोज खाकर बोर हो गए हो तो ट्राइ करे ये 5 हेल्थी पराठे

image credit: pinterest

दोस्तों पराठा एक ऐसा नाश्ता है, जो लगभग हर भारतीय के घर मे बनता है । अगर आप एक ही पराठा रोज खा -खा कर बोर हो गए तो ट्राइ करे 5 पराठे जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थी भी है ।

image credit: pinterest

सोया पराठा

यह पराठा प्रोटीन और फाइबर  से भरपूर होता है । इसे बनाने के सोया को बिगोकर पीस ले ,फिर प्याज, अदरक-लहसुन  ,हरी मिर्च, पिसे हुए सोया और मसाले से भराव तैयार करे , फिर लोई मे भरकर , पराठे बेल के पका ले ।

image credit: pinterest

मेथी मटर पराठा

इसे बनाने के लिए आटे में मेथी, नमक और घी मिलाकर गूंध, फिर मटर का भराव तैयार कर आटे की लोइयों में मटर की स्टफिंग भरकर पराठे बेलें और फिर इसे तवा पर सेक ले ।

image credit: pinterest

बीटरूट पनीर पराठा

इसे बनाने के लिए कद्दूकस किया हुआ बीटरूट, नमक, अजवाइन को आटे मे मिलकर गुथे ,फिर पनीर,हरी मिर्च और धनिया पाउडर मिलाकर स्टफिंग  तैयार करे । फिर लोई मे भरकर बेल ले और फिर तवे पर घी लगाकर सेंक ले ।

image credit: pinterest

छोले पराठा

छोले पराठे बनाने के लिए छोले को मसलकर उसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, मसाले और नमक मिलाएं , फिर आटे की लोई मे भरकर पराठे बेले , फिर तवे पर घी लगाकर सेक ले ।

image credit: pinterest

सत्तू पराठा

सत्तू पराठा बनाने के लिए सत्तू के आटे मे प्याज, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और नींबू का अचार, मसाला मिलकर स्टफिंग   तैयार करे , फिर आटे के लोई मे भरकर पराठा बेले , और फिर इसे भी तवे पर घी लगाकर सेक ले ।

image credit: pinterest

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।