5 मिनट मे बनाए ये स्वादिष्ट बनाना ब्रेड, एक बार खाओ बार बार मन करेगा

image credit:@yummy2555

Arrow

यह रेसपी भारत मे काफी तेजी से फेमस हो रही है, केले से बने  इस ब्रेड को बच्चे हो या बड़े दोनों ही बड़े चाव से खाना पसंद कर रहे है ।

image credit:@yummy2555

Arrow

बनाना ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले 2 केले ले और उसे कद्दूकस कर ले ।

image credit:@yummy2555

Arrow

कद्दूकस करने के बाद उसे एक कटोरे मे रख ले , फिर उसमे 1/2 कप चीनी,1/4 कप तेल और 1/2 कप दही डाले और अच्छे से मिक्स कर ले ।

image credit:@yummy2555

Arrow

मिक्स करने के बाद आप इसमे डाले 1 कप आटा,1/2 चम्मच मक्के का आटा, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर और 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा ।

image credit:@yummy2555

डालने के बाद आप इन सब को मिक्स कर ले। थोड़े से मिक्स करने के बाद इसमे डाले 1/2 कप दूध । दूध डालने के बाद फिर इसे अच्छे से मिक्स करे ।

image credit:@yummy2555

जब आप इन सब को अच्छे से मिक्स कर ले तो फिर आप इसमे डाले 1/2 चम्मच बनाना एसन्स और 1/3 कप चोकलेट। फिर इन सब को भी मिक्स कर ले ।

image credit:@yummy2555

अब आपको एक बर्तन लेना है जिसमे आप ब्रेड को आकार दे सके, उस बर्तन मे तेल लगाकर उसमे मिक्स्चर को डाल दे ।

image credit:@yummy2555

अब इसे बेक करने के लिए एक पैन ले। उसमे एक स्टैन्ड रखकर, उसपर मिक्स्चर से भरे बर्तन को रख दे , फिर पैन को ढककर 40-50 मिनट के लिए बेक कर ले ।

image credit:@yummy2555

फिर आपका स्वादिष्ट बनाना ब्रेड हो जाएगा तैयार ।

image credit:@yummy2555

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।