ये है भारत के 5 सबसे फेमस और स्वादिष्ट चाट रेसपी

image credit: pinterest

Arrow

चलो चखते हैं भारत की सड़कों का लाजवाब स्वाद!

image credit: pinterest

दही पापड़ी चाट

Arrow

यह चाट रेसपी उत्तर भारत की सबसे फेमस फास्ट फूड है। इसे दही और कुरकुरी पापड़ी के साथ बनाया जाता है।

image credit: pinterest

आलू टिक्की चाट

आलू टिक्की चाट एक स्वादिष्ट इंडियन स्ट्रीट फूड है, जो हर किसी को पसंद आता है. ये आलू की टिक्कियों को दही की क्रीमी चटनी, तीखी चटनियों और ताज़ी टॉपिंग्स के साथ मिलाकर बनाई जाती है

image credit: pinterest

रगडा पैटी चाट

यह मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है । रगड़ा पैटीज़ में तले हुए कुरकुरे आलू पैटीज़ होते हैं जिन्हें सूखे मटर की सब्ज़ी और विभिन्न प्रकार की मीठी, मसालेदार और तीखी चटनी के साथ परोसा जाता है.

image credit: pinterest

भेल पुरी

यह भेलपुरी मुंबई के समुद्र तटों पर बहुत फेमस है, इसे बनाने के लिए मुरमुरे, सेव, आलू, प्याज़, चाट मसाला, और चटनी का इस्तेमाल किया जाता है.

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।