अंडे खाना पसंद है? तो ट्राई करें ये 7 लाजवाब साउथ इंडियन अंडा रैसिपी

image credit: pinterest

Arrow

अगर आप नाश्ते मे अंडे खाना पसंद करते है तो आपको इन रेसपी को एक बार जरूर ट्राइ करनी चाहिए ।

image credit: pinterest

अंडा पनियारम

Arrow

साउथ इंडिया का यह रेसपी मुट्टाई पनियारम के नाम से भी जाना जाता है । यह काफी हेल्थी होता है , यह सुबह के नाश्ते के लिए आदर्श भोजन है ।

image credit: pinterest

मुट्टा डोसाई

अगर आप नाश्ते मे डोसा खाना पसंद करते है तो इसे आपको जरूर ट्राइ करना चाहिए। यह स्वादिष्ट होने के साथ हेल्थी भी  है ।

image credit: pinterest

अंडा कलक्की

यह एक आमलेट जिसे तमिल स्टाइल मे बनाया जाता है । इसे बनाने के लिए अंडे को कोरमा ग्रेवी के साथ फेंटके पैन में पकाया जाता है ।

image credit: pinterest

अंडा कटलेट

यह एक स्वादिष्ट और कुरकुरा स्नैक है । इसे बनाने के लिए अंडा को आलू के मसालों मे भरकर, डीप फ्राई करके बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

एग पफ

यह एक मसालेदार पेट्री है जो बाहर से कुरकुरी और अंदर से नरम और स्वादिष्ट होता है । इसे दक्षिण भारत मे बड़े चाव से खाया जता है ।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।