10 मिनट मे बनाए ये यमी चीज़ बन, इसके आगे तो पिज्जा भी फेल है

image credit: pinterest

दोस्तों 10 मिनट मे बनने वाली यह चीज़ बन बहुत ही स्वादिष्ट होती है, और इसे बनाने के लिए आपको ओवन की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसे आप अपने पैन मे बना सकते है ।

image credit: pinterest

स्टफिंग 

इसे बनाने के लिए सबसे पहले स्टफिंग तैयार करे । इसके लिए एक कटोरे मे एक कटा हुआ प्याज,1 कटा हुआ टमाटर, 3-4 चम्मच सिमला मिर्च, 3-4 चम्मच मक्का ले ।

image credit: pinterest

स्टफिंग 

इन सब के अलावा इसमे डाले 180 ग्राम पिज्जा चीज़। फिर इन सब को मिक्स कर ले। चीज़ को मात्रा को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है ।

image credit: pinterest

मसाला

इनको मिक्स करने के बाद इसमे डाले 1 चम्मच अजवायन,1 चम्मच मिर्च और 1/4 चम्मच काली मिर्च और 1/2 चम्मच नमक डालकर मिक्स कर ले ।

image credit: pinterest

गार्लिक बटर तैयार करे

इसे बनाने के लिए 50-60 ग्राम बटर ले और उसे पिघला कर इसमे डाले 1 चम्मच लहसुन पेस्ट और 1 चम्मच हरा धनिया और मिक्स कर ले ।

image credit: pinterest

बन को काटे 

अब एक बन ले फिर उसे खड़े और बेड़े(horizontal and vertical ) काट ले । याद रहे बन को नीचे तक ना काटे।

image credit: pinterest

गार्लिक बटर को लगाए 

अब पहले से बनाए हुए गार्लिक बटर को कटे हुए बन के बीच मे अच्छे से लगाए ।

image credit: pinterest

स्टफिंग को भरे 

इसके बाद अब स्टफिंग को बन के अंदर नीचे तक अच्छे से भरे ।

image credit: pinterest

पकाये

इसे पकाने के लिए एक पैन ले जो ज्यादा गहरा हो।पैन मे बटर लगाकर चीज़ बन को रखकर ढक दे ।फिर कम आंच पर 8-9 मिनट के लिए पाकाएंगे जब तक चीज़ पिघल ना जाए ।

image credit: pinterest

फिर आपका स्वादिष्ट चीज़ बन हो जाएगा तैयार ।

image credit: pinterest

Bhindi Ki Sabji:क्या आपने ये 7 रेसिपी ट्राई की हैं?,मिनटों मे बनाए 7 लाजवाब भिंडी रेसिपी

Arrow
Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।