ये काफी वाइरल रेसपी  है, जिसे शेयर किया था सलोनी कुकरेजा ने। तो इसे एक बार जरूर बनाए ।

credit: @salonikukreja

Arrow

इस दही टोस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले दही को लेकर उसे अच्छे से फेट लेना है ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फिर इसमे डाले नमक, थोड़ा सा पीसा काली मिर्च,1/4 हल्दी पाउडर और 1/2 मिर्च पाउडर। इन सब अच्छे मिक्स कर ले ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फिर दे दही को धी का तड़का । इसके लिए 1 चम्मच घी,1 चम्मच सरसों ,1 हरी मिर्च और 3 कड़ी पत्ता को गर्म करके कड़ी पर डाल दे ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फिर इसमे डाले थोड़ा सा हरा धनिया और इसे अच्छे से मिक्स कर ले ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फिर आप एक ब्रेड ले और ब्रेड को दोनों साइड डीप करना है । जिससे पेस्ट अच्छे से ब्रेड मे दोनों साइड लग जाए ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फिर आप  ब्रेड को पैन मे डालकर ब्राउन होने तक फ्राई कर ले ।

credit: @salonikukreja

Arrow

फ्राई करने के बाद इसे धनिया और प्याज के साथ गार्निश करे और फॅमिली को सर्व करे ।

credit: @salonikukreja

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।