5 मिनट मे ताजा रशीले आम से बनाए ये टेस्टी आमरस

image credit: pinterest

दोस्तों आमों का मौसम आ गया है, ऐसे मे रसीले और ताजा आम से बने इस आमरस का लुप्त एक बार जरूर उठाए।

image credit: pinterest

पके आम - 2 चीनी - 1/2 कप (स्वादानुसार) इलायची पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच दूध - 1/4 कप (वैकल्पिक)

image credit: pinterest

आम्रास बनाने के लिए सामग्री

स्टेप 1 

Arrow

आमरस बनाने के लिए सबसे पहले आम को अच्छे से धो ले ,फिर उसे छीलकर काट ले ।

image credit: pinterest

स्टेप 2

Arrow

अब कटे हुए आमों को मिक्सी मे डाले, अगर आम खट्टे है तो चीनी ऐड कर ले । फिर इसे मुलायम गुदा होने तक पीस ले ।

image credit: pinterest

स्टेप 3

Arrow

अब इसमे इलायची पाउडर और केसर को डाले । फिर इन्हे अच्छे से मिक्स कर ले ।

image credit: pinterest

स्टेप 4 

Arrow

अब मिक्स्चर को थोड़ा सा पतला करने के लिए दूध को मिलाए । फिर इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज मे रखकर ठंडा कर ले ।

image credit: pinterest

स्टेप 5

Arrow

30 मिनट बाद आपका आमरस हो जाएगा तैयार , फिर इसे पूरी के साथ सर्व करे ।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।