घर पर बनाए ये कुरकुरी पापड़ी केवल 5 मिनट मे ।

दोस्तों अगर आप फास्ट फूड खाने के शौकीन है तो ये कुरकुरी और स्वादिष्ट पापड़ी जरूर पसंद आएगी । चलिए इसे बस 5 मिनट मे बनाते है ।

video credit: @flavoursofmykitchen 

इसे बनाने के लिए हमे सबसे पहले लेना है 2 कप मैदा । एक छोटी चम्मच अजवाइन और 2 चम्मच वनस्पति तेल , साथ मे नमक डाले ।

video credit: @flavoursofmykitchen 

फिर इन सब को अच्छे मिला लेना है, जब ये मिल जाए तो फिर इसमे पानी डालते हुए इसे मुलायम गूथ ले ।

video credit: @flavoursofmykitchen 

अच्छे से गूथ लेने के बाद, इसे अब हमे गोल आकार देना है । मैं दो  तरीका बताने वाली हु , जो आपको पसंद आए अपना ले । इसके लिए इसका दो भाग कर ले

video credit: @flavoursofmykitchen 

पहले भाग को मैंने थोड़ा सा चपटा करके इसके छोटे छोटे टुकड़े काट लिए है । फिर इसको पूरी जैसा बेल कर इसमे तेल लगा दिया  है ।

video credit: @flavoursofmykitchen 

दूसरे तरीके से बनाने के लिए मैने दूसरे भाग को बड़े रोटी के आकार मे बेल लिया । फिर इनको छोटे छोटे टुकड़ों मे काट लिया ।  

video credit: @flavoursofmykitchen 

छोटे टुकड़े कर लेने के बाद इसे  गरमा गर्म तेल मे फ्राई कर लेना है । फिर आपका कुरकुरी पापड़ी हो जाएगी तैयार ।  

video credit: @flavoursofmykitchen 

इसे आप किसी बंद डिब्बे मे 1 महीने तक स्टोर करके रख सकते है । जब भी आप दही पूरी या पापड़ी चाट बनाए इसे यूज कर ले ।

video credit: @flavoursofmykitchen 

Arrow

 रोज नए- नए रेसपी आइडीया के लिए हमसे जुड़े।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।

image credit: pinterest