इस  रेसपी के वाइरल होने के बाद लोग फ्रेंच फ्राइज़ को भूल ही गए है ।

Arrow

दोस्तों इस वाइरल रेसपी को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को कुछ इस तरह से काट ले । और पानी मे 3-4  मिनट के लिए छोड़ देंना है ।

Arrow

फिर 3-4 मिनट बाद इसे उबलते हुए पानी मे डाल दे । और इसे हमे 60-70 प्रतिशत  ही पकाना है ।

Arrow

60-70 प्रतिशत पकाने के बाद इसे कॉटन के कपड़े मे रखे ताकि पानी पूरी तरह से सुख जाए ।

Arrow

अब हम कोटिंग की तैयारी करेंगे । इसके लिए हम लेंगे एक कप मैदा ,2 चम्मच मक्के की आटा,1 चम्मच लाल मिर्च,ऑरगेनो ,नमक और काली मिर्च पाउडर।

Arrow

अब हम इसमे पानी डालकर सब को अच्छे से मिक्स करके , गाढ़ा घोल बना लेंगे ।

Arrow

इसके बाद जो उबले हुए आलू है उसमे हम डालेंगे थोड़ा सा मक्के की आटा ताकि पेस्ट के साथ इसकी कोटिंग अच्छे से हो जाए ।

Arrow

कोटिंग करने के बाद हम इसे डालेंगे गरमा गर्म तेल मे और क्रिस्पी होने तक पका लेंगे ।

Arrow

जैसे ही ये तैयार हो जाए सॉस के साथ गरमा गर्म सर्व करे ।

Arrow

ऐसी ही रोज स्वादिष्ट रेसपी लिए momsrecipe.org पर जाए । हम यहा  रोज कुछ नया और अनोखा रेसपी डालते है । क्लिक करे