इन 7 तरीकों से चिया सीड को शामिल करें अपनी डाइट मे

image credit: pinterest

Arrow

क्या आप रोज के रूटीन डाइट से ऊब चुके हो? तो ट्राइ करो कुछ नया और हेल्थी डाइट। जिसमे शामिल है चिया सीड जिससे आपको मिलेगी दुगना पोषण ।

image credit: pinterest

चिया पुडिंग

Arrow

इसे बनाने के लिए रातभर दूध या दही में चिया सीड्स भिगो दें। फिर सुबह इसमें फल, मेवा, और शहद मिलाकर एक हेल्थी नास्ता तैयार कर ले ।

image credit: pinterest

स्मूदी 

Arrow

स्मूदी मे चिया सीड डाल के सेवन करने से आप दिनभर एनर्जेटिक फ़ील करेंगे । फलों और दही के साथ स्मूदी बनाते समय उसमें एक चम्मच चिया सीड्स डालें.

image credit: pinterest

दलिया

Arrow

दलिया वैसे ही फाइबर से भरपूर होता है लेकिन इसमे चिया डालने से यह गाढ़ा बनने के साथ-साथ प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर बनाएगा

image credit: pinterest

चिया ओवरनाइट ओट्स

Arrow

वैसे ओट्स भी काफी हेल्थी होते है लेकिन इसमे चिया सीड मिलाने से ये सुपर फूड बन जाते है । इसके लिए1 कप बादाम दूध मे ओट्स,केला डालकर चिया सीड डाले ।

image credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी चिया जैम

Arrow

स्ट्रॉबेरी चिया जैम बनाने के लिए 500 g स्ट्रॉबेरी,3 चम्मच चिया सीड,15 ml मेपल सिरप को ब्लेडर मे डालकर प्यूरी बना ले ।

image credit: pinterest

चिया सीड सूप

Arrow

किसी भी प्रकार के सूप मे चिया सीड का प्रयोग कर सकते है। यह न सिर्फ सूप के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि इसमें पोषण तत्वों की मात्रा भी बढ़ाता है।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।