मैगी से भी कम समय मे बनाए ये 6 स्नैक्स,एक बार जरूर ट्राइ करे

image credit: pinterest

Arrow

दोस्तों अगर आप कम समय मे एक प्यारा और  स्वादिष्ट स्नैक्स  ढूढ़ रहे है, तो आप इन स्नैक्स को एक बार जरूर ट्राइ करे ।

image credit: pinterest

आलू स्नैक्स 

इस स्नैक्स को बनाने के लिए आलू को छीलकर वर्गाकार कट कर ले। फिर इसमे अजवाइन,मिर्च,काली मिर्च,नमक,बारीक कटी धनिया डालकर मिक्स कर ले । फिर इसे तेज आंच पर फ्राई करे ।

image credit: pinterest

मैगी भेल 

मैगी भेल बनाने के लिए, 2 पैकेट मैगी को हाथ से मसलकर अच्छे से क्रस कर ले। फिर पैन मे तेल डालकर इसको गोल्डन फ्राई कर ले ।फिर इसमे 1 प्याज,2 टमाटर, धनिया,मिर्च नमक और नीबू रस डालकर अच्छे मिक्स कर ले ।

image credit: pinterest

एग टोस्ट  

इसे बनाने के लिए, 1 ब्रेड ले। फिर एक ग्लास की मदद से ब्रेड के बीच मे होल बना ले। फिर पैन मे हल्का तेल लगाकर ब्रेड को रखे। फिर होल मे 1 अंडा,हरा प्याज,चीज डालकर ब्रेड के गोल टुकड़े से ढककर फ्राई कर ले ।

image credit: pinterest

पोहा स्नैक्स 

इसे बनाने के लिए 1 कप पोहा ले,उसमे पानी डालकर फूलने के लिए 5 मिनट के लिए छोड़ दे । पोहा फूलने के बाद उसे चम्मच से मैश कर ले । फिर इसमे 1 बारीक कटा प्याज,1 करी पत्ती, 1/2 अदरक पेस्ट, 1 टमाटर और मिर्च डालकर मिला ले ।

image credit: pinterest

पोहा स्नैक्स 

इनको मिक्स करने के बाद इसमे 2 चम्मच बेसन,2 चम्मच चावल आटा, नमक,1/2 जीरा और हल्दी डालकर पानी के साथ मिक्स कर ले, फिर पैन गर्म करके मिक्स्चर को डालकर फ्राई कर ले ।

image credit: pinterest

पनीर स्नैक्स 

इसे बनाने के लिए पनीर को टुकड़ों मे काट ले, फिर पैन मे बटर डालकर, पनीर के टुकड़ों को डाले, फिर इसमे विभिन्न प्रकार के मसालों से साथ हरी धनिया डालकर अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले।

image credit: pinterest

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।