गर्मी से  बदहाल हो चुके हो? बस 2 मिनट मे बनाए ये पुदीना शिकंजी

image credit: pinterest

Arrow

गर्मी का मौसम आ गया है और उसी के साथ आ गया है धूप, पसीना और थकान भी। ऐसे मे खुद को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी है। इसलिए आजमाएं पुदीना शिकंजी

image credit: pinterest

सामग्री

Arrow

पुदीना की पत्तियां - 1 कप नींबू का रस - 1/2 कप चीनी - 1/2 कप नमक - स्वादानुसार

image credit: pinterest

सामग्री

Arrow

काला नमक - 1/4 चम्मच जीरा पाउडर - 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच पानी - 4 कप

image credit: pinterest

बनाने की विधि

Arrow

सबसे पहले पानी में चीनी घोल लें और इसके बाद पुदीना की पत्तियों को धोकर पीस लें। फिर इसमे मिला ले ।

image credit: pinterest

बनाने की विधि

Arrow

इसके बाद इसमे नींबू, काला नमक और जीरा पाउडर मिला लें। मिलाने के बाद इन सबको अच्छी तरह से घोल लें

image credit: pinterest

बनाने की विधि

Arrow

फिर इसमे थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिलाकर, कांच की सीसी मे   शिकंजी को भरकर ठंडा होने के लिए रख लें।

image credit: pinterest

Arrow

ठंडा होने के बाद इसे सर्व करे । इसे पीने से गर्मी मे भारी ठंडक मिलेगी ।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।