भारत के 5 भव्य क्षेत्रीय थालिया जो दुनिया भर मे प्रसिद्ध है, ट्राइ करे
image credit: pinterest
राजस्थानी थाली
राजस्थानी थाली आपको विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन के स्वाद से रूबरू कराता है। थाली में दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, बाजरे की रोटी जैसे व्यंजन शामिल होते हैं।
image credit: pinterest
बंगाली थाली
बंगाली व्यंजनों मे मुख्य रूप से मछली सामील होता है ,यही झलक इनकी थालियो मे भी दिखती है । थाली में मछली करी, मटन, आलू पोस्टो, दाल, और विभिन्न प्रकार के तली हुई सब्जियां जैसे व्यंजन शामिल होते हैं।.
image credit: pinterest
गुजराती थाली
गुजराती व्यंजनों मे हमे शाकाहारी व्यंजन के साथ मीठे, नमकीन और मसालेदार स्वाद की झलक दिखती है।एक गुजराती थाली में दाल, कढ़ी , उंधियू, शाक, खिचड़ी, रोटी, पूरी,पापड़ और मिठाई जैसी चीजें शामिल होती हैं।
image credit: pinterest
साध्या थाली
साध्या केरल मे त्योहारों के समय केले के पत्ते पर परोसे जाने वाला भोज है । इसमें चावल, सांबर, अवियल, थोरन , ओलन, पचड़ी जैसे व्यंजन शामिल हैं।
image credit: pinterest
पंजाबी थाली
पंजाबी व्यंजनों में अक्सर डेयरी या हरी सब्जियों से बने व्यंजन शामिल होते हैं।पंजाबी थाली में सरसों दा साग, मक्की दी रोटी , दाल मखनी, पनीर टिक्का, छोले , रायता जैसे व्यंजन शामिल होते हैं
image credit: pinterest
रोज -रोज नए रेसपी आइडीया के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।
जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।