5 देसी डिनर रेसिपी: स्वाद का तड़का, पौष्टिकता का भरमार!

image credit: pinterest

Arrow

अगर आप चाहते हो एक ऐसा डिनर रेसपी जो हेल्थी हो और आसानी से बन जाए , तो ट्राइ करे ये 5 देसी डिनर रेसपी ।

image credit: pinterest

पनीर भुरजी 

Arrow

पनीर भुरजी एक फेमस रेसपी है जिसे पनीर, टमाटर और मसालों से बनाया जाता है । यह स्वादिष्ट होने के साथ ही प्रोटीन से भरपूर होता है ।

image credit: pinterest

अंडा भुरजी 

Arrow

पनीर भुरजी की तरह यह भी प्रोटीन से भरपूर होता है । इसे अंडा , मसालों और विभिन्न प्रकार की सब्जीओ से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

खिचड़ी 

Arrow

यह भारत के प्रसिद्ध व्यंजनों मे से एक है। इसे दाल, चावल तथा विभिन्न प्रकार के सब्जीओ को डालकर बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

पनीर मसाला 

Arrow

पनीर मसाला और बाजरे की रोटी एक परफेक्ट प्रोटीन काम्बिनेशन है। इसे टमाटर- प्याज के ग्रेवी मे पनीर के टुकड़े डालकर बनाया जाता है

image credit: pinterest

चुकंदर पुलाव

Arrow

चुकंदर पुलाव भी डिनर के लिए एक हेल्थी ऑप्शन है। इसे चुकंद,गाजर और अलग-अलग तरह के सब्जीओ को मिलकर बनाया जाता है।

image credit: pinterest

इस लिंक पर क्लिक करें और यहाँ बताई गई सातों प्रकार की भिंडी बनाने की विधि को एक-एक कर के जानें

Arrow
Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।