राजस्थान की 10 लाजवाब मिठाइयां, जिनके आगे फेल है सारी मिठाइयां!

image credit: pinterest

घेवर

Arrow

घेवर छप्पन भोग मे से है। यह मैदे से बना, मधुमक्खी के छत्ते के जैैसे दिखाई देने वाला एक कुरकुरा और मीठा पकवान है

image credit: pinterest

मूंग दाल का हलवा

Arrow

मूंग दाल, घी, चीनी और सूखे मेवों से बना एक स्वादिष्ट हलवा है। सर्दियों में तो पार्टी, फंक्शंस की तो जान होता है ये मूंग की हलवा । 

image credit: pinterest

जलेबी

Arrow

यह मैदा, चीनी और केसर से बनी, कुरकुरी और मीठी मिठाई। इसे विषेशकर त्योहारों और उत्सवों परबनाई जाती है।

image credit: pinterest

मलाई मावा

Arrow

दूध की मलाई और मावा से बनी ये स्वादिष्ट मिठाई खाते ही मुह मे घुल जाती है । 

image credit: pinterest

रबड़ी

Arrow

यह स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है जिसे बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आती है। इसे दूध को गाढ़ा करके बनाई जाता है ।

image credit: pinterest

बीकानेरी रसगुल्ला

Arrow

यह बीकानेर शहर की प्रसिद्ध मिठाई है, जो पूरे भारत में लोकप्रिय है। यह छेना से बनी, रबड़ी में डूबी हुई मिठाई है ।

image credit: pinterest

मिश्री मावा

Arrow

इसे भी विशेषकर त्योहारों पर बनाया जाता है , यह मावा, चीनी और मिश्री से बनी, स्वादिष्ट और कुरकुरी मिठाई।

image credit: pinterest

चूरमा

Arrow

यह राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की एक लोकप्रिय मिठाई हैl।यह गेहूं के आटे, घी और चीनी से बनी बनाई जाती है

image credit: pinterest

बूंदी लड्डू

Arrow

यह राजस्थान का बहुत प्रसिद्ध लड्डू है। इसे बेसन, घी और चीनी से बनाई जाती है 

image credit: pinterest

इमरती

Arrow

ये जलेबी से मिलता जुलता मीठाई होता है,जिसे मैदा, दही और चीनी से बनाया जाता है , इसका रंग गाढ़ा लाल होता है । 

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।