Thecha Chutney Recipe: तीखी चटनी के है शौकीन, तो घर पर बनाए महाराष्ट्र की यह फेमस ठेचा चटनी।

Best chutney Thecha chutney recipe: दोस्तों क्या आप को तीखी चटनी खाना पसंद है ? अगर हा – तो आपको महाराष्ट्र की ये फेमस चटनी एक बार जरूर ट्राइ करनी चाहिए । महाराष्ट्रीयन इसे बहुत ही चाव से खाते है , इसे आप रोटी, भाकरी, थिपला, पराठा या फिर किसी भी चीज से इसे खा सकते हो । इस रेसपी का नाम है ‘महाराष्ट्रीयन ठेचा’।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

ठेचा चटनी(Thecha Chutney Recipe)

महाराष्ट्रीयन ठेचा महाराष्ट्र की परंपरिक चटनी है, गावों मे तो लोग इसे सिर्फ रोटी या भाकरी के साथ बड़े चाव से खाते है । अगर आप तीखी चटनी खाने के शौकीन है इसे आप अपने खाने मे जरूर शामिल करे, ये किसी भी बोरिंग खाने को मसालेदार बना सकती है । जब भी आपका कुछ मसालेदार या चीखा खाने का मन हो, तो आप इस रेसपी को जरूर बनाए , यकीन कीजिए ये चटनी आपको निराश नहीं करेगी ।

ठेचा चटनी के लिए सामग्री

  • 100-150 ग्राम हरी मिर्च
  • 50-60 ग्राम भुनी हुई मूंगफली
  • 15-20 लहसुन की कली
  • 1 चम्मच जीरा
  • स्वादनुसार नमक
  • 2-3 चम्मच तेल

बनाने की विधि

सामग्री को तैयार करे

ठेचा चटनी Thecha Chutney Recipe
– Thecha Chutney Recipe

इस चटपटे और स्पाइसी ठेचा को बनाने के लिए सबसे पहले 100-150 ग्राम हरी मिर्च ले फिर इसे अच्छे से धुलकर इसके डंडियों को निकाल ले । फिर इसे छोटे – छोटे टुकड़ों मे काट ले । ठेचा को बनाने के लिए ज्यादा तीखी वाली मिर्ची का प्रयोग किया जाता है, लेकिन आप कम तीखी या दोनों का मिक्स्चर ले सकते है ।

इसके साथ ही 50-60 ग्राम भुनी हुई मूंगफली ले, यानि जितना मिर्च है लगभग उसका आधा मूंगफली ले । इसके अलावा 15-20 लहसुन की कली, 1 चम्मच जीरा, स्वादनुसार नमक और 2-3 चम्मच तेल ले । इन सब की जरूरत बनाते वक्त आपको पड़ेगी ।

तड़का दे

ठेचा चटनी Thecha Chutney Recipe

इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कड़ाई मे 2-3 चम्मच तेल को गर्म करे, जैसे ही तेल गर्म हो जाए इसमे 1 चम्मच जीरा को डाले । जैसे ही जीरा थोड़ा छिटकने लगे तब इसमे लहसुन की कालिया को डाले । फिर इसे 1-2 मिनट तक फ्राई करे ताकि ये हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए ।

मिर्च का ऐड करे

ठेचा चटनी Thecha Chutney Recipe

जैसे ही लहसुन की कालिया थोड़े हल्के गोल्डन ब्राउन रंग की हो जाए, तब आप इसमे मिर्च को डाले । फिर मीडीअम आंच पर इसे 3-4 मिनट के लिए कूक करे, ताकि मिर्च हल्की सी पककर सॉफ्ट हो जाए । याद रहे इसे ज्यादा न पकाये ।

मूंगफली डाले

ठेचा चटनी Thecha Chutney Recipe

जब मिर्च थोड़ा सा पककर सॉफ्ट हो जाए तब आप इसमे मूंगफली को डाल दे । फिर इसे मिर्च के साथ अच्छे से मिक्स करके 1-2 मिनट के लिए पका ले । फिर इसके बाद इसमे स्वादनुसार नमक को डाले और फिर से इसे मिक्स करके 2 मिनट के लिए पका ले । 2 मिनट के बाद गैस को बंद कर दे और हल्का ठंडा होने के लिए रख दे ।

ग्राइन्ड करे

ठेचा चटनी Thecha Chutney Recipe
– Thecha Chutney Recipe

जब आपका मिक्स्चर ठंडा हो जाए, तब आप इसे सिलबट्टे, खलबट्टे या मिक्स्चर मे पीस ले । वैसे महाराष्ट्र मे इसे तिलबट्टे पर पीसकर बनाया जाता है , लेकिन यह जरूरी नहीं आप इसे कही पर भी पीस सकते है। लेकिन याद रहे इसे दरदरा ही पीसना है ।

सर्व करे

दरसरा पीसने के बाद आपका मसालेदार मिर्ची की चटनी ठेचा बनकर तैयार हो चुका है । अब आप इसे पूरी, पराठा, थेपला या वडा पाव के साथ खा सकते है ।

इसे भी पढे : Corn Masala Recipe:1 बार कॉर्न मसाला की ये रेसिपी बनाकर खा लें, होटल का स्वाद भूल जाएंगे

टिप्स

  • तेल मे जीरा के साथ आप राई या सरसों भी डाल सकते है ।
  • इस रेसपी मे महाराष्ट्र के लोग तीखे मिर्च का प्रयोग करते है लेकिन आप कम तीखा या दोनों का मिश्रण को डाल सकते है ।
  • इस रेसपी को बनाते समय ढककर ना पकाये, क्योंकि इससे मिर्च बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाएगी ।
  • याद रहे मिक्स्चर को दरदरा ही पीसकर तैयार करे । मिक्सी मे पीस रहे तो ध्यान दे मिक्सी लगातार ना चलाए वरना इसका पेस्ट बन जाएगा ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे