Corn Masala Recipe:1 बार कॉर्न मसाला की ये रेसिपी बनाकर खा लें, होटल का स्वाद भूल जाएंगे

Restaurent Style Corn Masala Recipe In Hindi : क्या आप भी कॉर्न (भुट्टा) खाने के शौक़ीन है? तो आज आपके लिए लेकर आये है कॉर्न से बनने वाले एक ऐसी रेसिपी को जिसको आपने बस होटल या रेस्टोरेंट में खाया होगा. लेकिन आप इस होटल का स्वाद घर पर पा सकते है . इसे बनाना बहुत ही आसान है . इसको खाने के बाद आपके घर वाले इस रेसिपी को बार बार बनाने को बोलेंगे।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी हमारे इस स्वादिष्ट और लाजवाब रेसिपी को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

कॉर्न मसाला बनाने के लिए सामग्री –

  1. भुट्टा – 2
  2. टमाटर – 2
  3. प्याज – 2
  4. गाजर – 1
  5. काजू – 7-8
  6. मेलन बीज – 2 स्पून
  7. हरी मिर्च – 2-3
  8. धनिये के ठंडल – कुछ
  9. पानी – 1/2 कप
  10. शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  11. तेल – 1 स्पून
  12. जीरा – 1/2 स्पून
  13. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 स्पून
  14. धनिया पाउडर – 1/2 स्पून
  15. हल्दी पाउडर – 1/2 स्पून
  16. लहसुन अदरक का पेस्ट – 1 स्पून
  17. बटर – 1 स्पून
  18. मलाई – 2-3 स्पून
  19. कसूरी मेथी – 1 स्पून
  20. भुने जीरे का पाउडर – 1/2 स्पून
  21. गरम मसाला – 1/2 स्पून
  22. नमक – स्वादानुसार
  23. दूध – 1/2 कप

विधि:

सब्जियों को उबाले

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक प्रेसर कुकर को ले और इसमें आप 2 भुट्टे को डाल दे और इसके साथ आप इसमें 2 टमाटर ,2 प्याज ,1 गाजर ,7 से 8 काजू ,2 स्पून मेलन बीज ,2 से 3 हरी मिर्च और धनिये के ठंतल को डाल दे .फिर इसमें आप 1/2 कप पानी को डालकर कुकर को बंद कर दे .और इसको 2 सिटी लगने तक पका ले ।

 Corn Masala Recipe

कॉर्न को कट करे

इसके बाद जब यह उबल जाये तप आप इसमें से एक एक चीज को बाहर निकाल ले .फिर आप कॉर्न को चाकू के मदद से कट कर ले .कॉर्न को कट करके एक कटोरे में निकाल ले और और इसमें आप बारीक़ कटा शिमला मिर्च को डाल दे ,और इसको मिक्स कर ले .

 Corn Masala Recipe

टमाटर प्याज का पेस्ट तैयार करे

इसके बाद आप एक मिक्सर का जार को ले .इसमें आप प्याज ,टमाटर और काजू को डाल दे और इसका पेस्ट तैयार कर ले .

 Corn Masala Recipe

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले .और 1 स्पून तेल डालकर इसको गर्म करे। तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून जीरा को डाल दे और इसके साथ आप इसमें सूखे मसाले जैसे – लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर को डाल दे .इसके बाद आप इसमें 1 स्पून लहसुन अदरक का पेस्ट डाल दे और इसको भुन ले .

 Corn Masala Recipe

पेस्ट ऐड करे

इसके बाद आप इसमें प्याज ,टमाटर का पेस्ट डाल दे .और इसको अच्छे से मिक्स कर ले और मसालों के साथ भुन ले .इसके बाद आप इसमें थोडा सा पानी डाल दे,और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

 Corn Masala Recipe

कॉर्न को फ्राई करे

इसके बाद जब एक पैन को ले ,और इसमें 1 स्पून बटर को डाल दे और इसको गर्म करे .पैन गर्म हो जाने के बाद आप इसमें कॉर्न और शिमला मिर्च को डालकर इसको अच्छे से फ्राई कर ले .

 Corn Masala Recipe

मलाई और मसाले ऐड करे

इसके बाद अब आपका ग्रेवी अच्छे से पक चूका है तो आप इसमें थोडा सा मलाई को डाल दे .और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके साथ आप इसमें कसूरी मेथी ,भुने जीरे का पाउडर ,थोडा सा गरम मसाला को डाल दे और फिर इन सबको आप अच्छे से मिक्स कर ले .

 Corn Masala Recipe

कॉर्न ऐड करे

इसके बाद आप इसमें फ्राई किया हुआ कॉर्न और शिमला मिर्च को डाल दे .और इसके साथ आप इसमें स्वाद के अनुसार नमक ,और गाजर के छोटे टुकड़े करके ,2 से 3 हरी मिर्च डाल दे .और इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे .

Corn Masala Recipe

दुध ऐड करे

इसके बाद आप इसमें अच्छे से स्वाद के लिए आप इसमें थोडा सा दुध को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .और फिर इसको ढककर 7 से 8 मिनट तक धीमी आच पर पका ले .

 Corn Masala Recipe

सर्व करे

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा कॉर्न मसाला बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है. यह खाने में बहुत ही जादा टेस्टी और लाजवाब है.

टिप्स –

  • कॉर्न मसाला बनाने के लिए आप सभी को पहले अच्छे से उबाल ले .
  • इसमें आप अच्छे से टेस्ट के लिए दुध का इस्तमाल करे .
  • कॉर्न को आप बटर के साथ फ्राई करने पर इसका टेस्ट काफी अच्छा आता है.

इसे भी पढ़े :-Cheese Chilli Toast: यह आपके पिज्जा और मैगी से भी टेस्टी है, सिर्फ 5 मिनट मे तवे पर बनकर तैयार हो जाता है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे