Palak Chilla Recipe: नाश्ते या हल्के भोजन के लिए झटपट तैयार करे, स्वादिष्ट और सेहतमंद पालक का चिला

Palak Chilla Recipe : दोस्तों नाश्ते में डेली रोज एक जैसा कुछ मिले तो बोर होना स्‍वाभाविक है. आगर वहीं बात बच्‍चों की करे तो उन्‍हें हर बार कुछ नया, टेस्‍टी खाना होता है नही तो वे नाश्ते से मुह बिचकाते है . अगर आपके घर में भी बच्‍चों के साथ बड़े भी ब्रेकफास्‍ट में कुछ नया बनाने की डिमांड करते है, तो आप बेसन और पालक का चीला बनाकर उनको सर्व कर सकते है. हैं. यह बेहद टेस्‍टी होने के साथ पौष्टिक और बच्चो के लिए हेल्दी भी है. और इसे बनाना भी बेहद आसान है और इसको बनाने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता. तो आइए जानें बेसन का पालक चीला बनाने की सबसे आसान विधि -.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

पालक का चिला का बनाने के लिए सामग्री-

  • बेसन: 1 कप
  • पालक: 1 कप (बारीक कटा हुआ)
  • तेल: 2-3 स्पून (चिला पकाने के लिए और बैटर में डालने के लिए)
  • हरी मिर्च: 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक का पेस्ट: 1 स्पून
  • अजवाइन: 1/4 स्पून (हाथ से क्रश की हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर: 1 स्पून
  • नमक: 1/2 स्पून (स्वादानुसार)
  • पानी: (बेसन का घोल बनाने के लिए, आवश्यकता अनुसार)

सामग्री तैयार करे

Palak Chilla Recipe

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप कुछ सामग्री को इकठ्ठा कर ले जैसे – 1 कप बेसन ,1 कप पालक ,2 से 3 स्पून तेल ,1 से 2 हरी मिर्च ,1 स्पून अदरक का पेस्ट ,1/4 स्पून अज्वैन ,1 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1/2 स्पून नमक को रेडी करके रख दे .

बेसन का घोल बनाये

Palak Chilla Recipe

इसके बाद आप एक बाउल को ले और इसमें बेसन को डाल दे फिर इसमें थोडा थोडा पानी डालते हुए इसको मिक्स कर ले और फेटते हुए इसका एक घोल बनाकर तैयार कर ले .

बैटर तैयार करे

Palak Chilla Recipe

इसके बाद अब आप इसके बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च ,अदरक पेस्ट ,अजवाईन (हाथो से क्रश करके),लाल मिर्च पाउडर ,स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .फिर इसमें आप बारीक़ कटा हुआ 1 कप पालक को डाल दे और इसको भी मसालों के साथ बेसन में अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको 10 से 15 मिनट तक रेस्ट के लिए छोड़ दे ताकि बेसन अच्छे से फुल जाये .

ध्यान दे – बैटर को बहुत ज्यादा पतला या फिर बहुत ज्यादा गाडा भी नही करना है .

चिला पकाए

Palak Chilla Recipe

इसके बाद आप एक तवा को ले ,इसको गैस पर रखकर गर्म करे .तवा गर्म हो जाने के बाद आप इस पर तेल डाल दे .तेल को तवे पर अच्छे से ग्रीश कर ले .फिर गैस की फ्लेम को कम कर दे और हल्का सा तवा ठंडा हो जाये तो आप इस तवे पर आप 2 से 3 स्पून बैटर को डाल दे .फिर तवे पर बैटर को पतला फैला दे .

इसके बाद चिला फैलाने के बाद आप चिली के चारो किनारे पर तेल डाल दे .और थोडा सा तेल आप चिला के उपर भी डाल दे .फिर निचे की तरफ से चिला पक जाये तो आप इसको दूसरी तरफ पलट दे .और दुसरे साइड पर आप तेल को डाल दे और दूसरी साइड से भी इसको अच्छे से पका ले .

सर्व करे

Palak Chilla Recipe

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,हेल्दी और चटपटा पालक का चिला बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप सास चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है .

टिप्स –

  • आप बैटर बनाने के बाद 10 से 15 मिनट तक टेस्ट करके के लिए छोड़ दे .
  • आप इसको पकाने के लिए हल्के मीडियम आच पर पकाए .

इसे भी पढ़े :-Methi Mathri Recipe: रोजमर्रा के लिए स्वाद और सेहत से भरपूर हरी मेथी की मठरी, यहा देखे पूरी रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे