कभी खाई है कच्चे आम की फिश करी? ट्राई करें ये लाजवाब रेसिपी और भुला दें रेस्टोरेंट | Mango Fish Curry

दोस्तों आपने बहुत तरह की फिश करी खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी कच्चे आम और मछली(Raw Mango Fish Curry) से बनी करी खाई है ? अगर नहीं, तो यह समय इस रेसपी को ट्राइ करने का विलकुल सही है , क्योंकि इस समय आम का सीजन चल रहा है , और ये रेसपी खासकर इसी समय बनाई जाती है । इसलिए इस रेसपी को मिस ना करे ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Raw Mango Fish Curry

दोस्तों इस समय आम का मौसम चल रहा है , ऐसे मे आम से बने चीजों का लुप्त उठाना तो बनता है। इसलिए मै लेकर आई हु आम और मछली करी(Mango Fish Curry) , जो मौसमी होने के साथी ही हेल्थी और पोषक तत्वों से भरा हुआ है । इसके साथ ही यह रेसपी मैं मिट्टी के बर्तन मे बनाने जा रही हु, जिससे यह करी और स्वादिष्ट और सोन बनेगा । अगर इसे आप अपने घर पर आसानी से बनाना चाहते है , तो ध्यान से इस पूरे आर्टिकल को पढे ।

सामग्री:

  • मछली: 250 ग्राम (ब्लैक पॉम्फ्रेट/बटरफिश)
  • नमक: स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर: 1/2 चम्मच
  • मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
  • तेल: 2 चम्मच
  • सरसों: 1/2 चम्मच
  • मेथी: 1/4 चम्मच
  • प्याज: 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
  • लहसुन: 8-10 (बारीक कटा हुआ)
  • खड़े मिर्च: 2
  • करी पत्ता: थोड़ा सा
  • अदरक का पेस्ट: 1 चम्मच
  • टमाटर: 2 (बारीक कटे हुए)
  • हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
  • धनिया पाउडर: 2 चम्मच
  • कश्मीरी चिली पाउडर: 1 चम्मच
  • आम: 1 (मध्यम आकार का, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • पानी: 1/2 कप
  • धनिया (बारीक कटा हुआ): गार्निश के लिए

बनाने की विधि

मछली को तैयार करे

Mango fish curry recipe indian style
– Mango Fish Curry

इस रेसपी को बनाने के लिए सबसे पहले 250 ग्राम ब्लैक पॉम्फ्रेट/बटरफिश मछली ले। अगर आप को मार्केट मे यह मछली नहीं मिल रही तो आप इसके अलावा भी कोई भी मछली ले सकते है । मछली को अच्छे धूल ले ,फिर एक बर्तन मे रखकर उसके थोड़ा नमक,1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच मिर्च पाउडर को डालकर मछली के साथ अच्छे से मिक्स कर दे । फिर इसे 15 मिनट के लिए रख दे ।

ग्रेवी की तैयारी

Mango fish curry recipe indian style
– Easy mango fish curry recipe

दोस्तों इस रेसपी को पकाने के लिए मिट्टी के बर्तन का प्रयोग करे, जिससे यह रेसपी और भी स्वादिष्ट और सोन बनेगा । तो ग्रेवी तैयार करने के लिए सबसे पहले मिट्टी के बर्तन को गैस पर रखकर 2 चम्मच तेल डाले ।

Mango fish curry recipe indian style

जब तेल गर्म हो जाए तब इसमे 1/2 चम्मच सरसों और 1/4 चम्मच मेथी डाले , जब सबसों छिटकने लगे तब इसमे 1/2 कप प्याज को डाले । प्याज जो थोड़ा भुनने के बाद, इसमे 8-10 लहसुन, 2 खड़े मिर्च और थोड़ा सा करी पत्ते को डाले । फिर इनसब को मिक्स करके भुने ।

Mango fish curry recipe indian style

जब प्याज का रंग ब्राउन होने लगे तब इसमे 1 चम्मच अदरक का पेस्ट और 2 बारीक कटे हुए टमाटर को डाले, फिर इन्हे मिक्स करके अच्छे से भुने ।

मसाले डाले

Mango fish curry recipe indian style

जब मिक्स्चर अच्छे से पक जाए तब इसमे 1/4 हल्दी पाउडर,1 चम्मच मिर्च पाउडर, 2 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच कश्मीरी चिली पाउडर डालकर सबको अच्छे से मिक्स करे ।

आम को डाले

Mango fish curry recipe indian style

जब मसाला, प्याज और टमाटर सब अच्छे मिक्स होकर एक अच्छे ग्रेवी का रंग ले ले । तब 1 माध्यम आकार के आम को ले, फिर उसे छोटे – छोटे टुकड़ों मे काट ले । याद रहे इसके छिलके को ना निकाले । फिर इन सब टुकड़ों को ग्रेवी मे डालकर 1/2 कप पानी डाले, फिर इन सब को अच्छे से मिक्स करके , ढककर 5 मिनट के लिए पकाये ।

मछली को डाले

Mango fish curry recipe indian style

5 मिनट बाद आप देखेंगे की आम अच्छे से पक जाएगा, तब आप इसमे मछली के टुकड़ों को डाल दे , फिर इसे ढककर 7-10 मिनट के पका ले ।

सर्व करे

Mango fish curry recipe indian style

7 मिनट बाद आपका यह स्वादिष्ट आम मछली करी(mango fish curry) बनकर तैयार हो जाएगा , इसके ऊपर महीन कटी हुए धनिया डालकर सर्व करे ।

इसे भी पढे : रेस्टोरेंट वाले इसी ट्रिक से बनाते हैं क्रिस्पी रोल चिप्स, आप भी बनाए सिर्फ 5 मिनट मे।Potato Roll Chips Recipe

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे