Vegetable Kabab Recipe: सिंपल स्टेप्स में घर पर बनाएं परफेक्ट वेज कबाब, जाने मजेदार रेसिपी

Crispy Cheese Vegetable Kabab Recipe In Hindi :तो दोस्तों क्या आपको भी बारिश के मौसम कुछ चटपटा और हेल्दी खाने का मन कर रहा है? तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी लाजवाब रेसिपी जिसको खाने के बाद आप इसको बार बार बनाने की डिमांड करेंगे. इस चटपटे रेसिपी का नाम है-“वेज कवाब रेसिपी” ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको कुछ हरी सब्जिया ,पनीर ,आलू के साथ कुछ बेसिक मसालों की जरूरत पड़ेगी .यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हमारे लिए हेल्दी भी है .इसको बनाकर आप अपने बच्चो के टिफिन में भी दे सकते है .और इसको आप सुबह शाम के नाश्ते के साथ बनाकर अपने फॅमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है.

तो दोस्तों अगर आप भी हमारे इस चटपटे और मजेदार वेज कवाब की रेसिपी को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

वेज कवाब बनाने के लिए सामग्री-

सब्जियां:

  1. बिन्स (Beans) – 1 कप, बारीक कटी हुई
  2. गाजर (Carrot) – 1 कप, बारीक कटी हुई
  3. हरे मटर (Green Peas) – 1 कप

तड़के के लिए:

  1. तेल (Oil) – 2-3 चम्मच
  2. लहसुन (Garlic) – 1 चम्मच, बारीक कटा हुआ
  3. अदरक (Ginger) – 1 चम्मच, बारीक कटा हुआ
  4. हरी मिर्च (Green Chili) – 1 चम्मच, बारीक कटी हुई

अन्य सामग्री:

  1. उबले हुए आलू (Boiled Potatoes) – 2, कद्दूकस किए हुए
  2. पनीर (Paneer) – 1/2 कप, कद्दूकस किया हुआ (वैकल्पिक)
  3. हरा धनिया (Coriander Leaves) – 1-2 चम्मच, बारीक कटा हुआ
  4. गरम मसाला पाउडर (Garam Masala Powder) – 1/2 चम्मच
  5. काली मिर्च पाउडर (Black Pepper Powder) – 1/2 चम्मच
  6. ओरेगैनो (Oregano) – 1/2 चम्मच
  7. चिली फ्लेक्स (Chili Flakes) – 1/2 चम्मच
  8. नमक (Salt) – स्वादानुसार

ब्रेड क्रम्ब्स (Bread Crumbs) तैयार करने के लिए:

  1. ताजा ब्रेड (Fresh Bread) – 2-3 स्लाइस, महीन पिसे हुए

कवरिंग के लिए:

  1. चीज (Cheese) – छोटा टुकड़ा (वैकल्पिक, बाल के अंदर भरने के लिए)

तलने के लिए:

  1. तेल (Oil) – तलने के लिए पर्याप्त मात्रा

सब्जिया तैयार करे

Vegetable Kabab Recipe

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप कुछ सब्जिया जैसे – बिन्स ,गाजर और हरे मटर को ले और इन सबको आप बारीक़ कट कर ले .

तड़का लगाये

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें आप तेल डालकर इसको गर्म करे । तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 स्पून बारीक़ कटा हुआ लहसन ,1 स्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक ,1 स्पून बारीक़ कटा हुआ हरी मिर्च को डालकर इन सबको अच्छे से भुन ले .

सब्जिया ऐड करे

Vegetable Kabab Recipe

फिर इसके बाद आप इसमें हरे मटर को डालके अच्छे से भुन ले .अब आपको गैस की आच को तेज ही रखना है .जब मटर अच्छे से पक जाये तो आप इसके बाद इसमें गाजर और बिन्स को डाल दे और फिर इसमें आप स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इन सबको आप अच्छे से मिक्स करके भुन ले .और इसको लगभग 3 से 4 मिनट तक अच्छे से पका ले .

आलू को रेडी करे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप 2 उबले हुए आलू को ले .फिर इसको आप ग्रेटर की मदद से ग्रेड कर ले .इसके साथ आप इसमें थोडा सा पनीर का यूज़ कर ले और इसको भी आप कद्दूकस कर ले .(पनीर पूरी तरह से आपसनल है, इससे नाश्ते में काफी अच्छा टेस्ट आता है .)

आलू और भुने हुयी सब्जिया ऐड करे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप इसमें भुनी हुयी सब्जिया को डाल दे और इसके साथ आप इसमें थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया ,थोडा सा गरम मसाला पाउडर ,काला मिर्च पाउडर ,1/2 स्पून आरिगेनो ,1/2 स्पून चिली फ्लेक्स को डाल दे और इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .

ब्रेड क्रम तैयार करे और मिक्चर तैयार करे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप ताजा ब्रेड को ले और इसको एक मिक्सर जार में डालकर इसको महीन पिस ले और इसका ब्रेड क्रम बनाकर तैयार कर ले .फिर इस ब्रेड क्रम को आप स्टाफिंग में डाल दे .इसमें आप केवल आधा ब्रेड क्रम का यूज़ करे. और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .यह ब्रेड क्रम बाइंडिंग का काम करेगा .

मिक्चर का बाल बनाये और नाश्ते का आकार दे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप मिक्चर में से थोडा थोडा तोड़कर गोलाकार बाल बना ले .और फिर इसको हाथो से चिपटा कर ले और फिर इसमें आप चीज थोडा चीज बाल को डाल दे और इसको चारो तरफ से कवर कर ले .और हाथो से दबाकर एक अच्छा सा आकर दे. और आकार देने के बाद आप इसके उपर हल्का का ब्रेड क्रम को लगा दे .इस तरह से आप सभी को बनाकर तैयार कर ले .

फ्राई करे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे । तेल गर्म करने के बाद आप इसमे एक एक कवाब को डालकर अच्छे से फ्राई कर ले .इस तरह से आप सभी कवाब को अच्छे से फ्राई कर ले .

सर्व करे

Vegetable Kabab Recipe

इसके बाद अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा वेज कवाब बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसे सर्व कर सकते है .इसको आप सास चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है .

टिप्स –

  • इस वेज कवाब को बनाने के लिए आप इसमें अपने हिसाब से और भी साडी सब्जिया का यूज़ कर सकते है.
  • इसमें आप कुछ बेसिक मसालों का यूज़ करेंगे .
  • इसको आप मीडियम आच पर अच्छे से फ्राई करे . इससे यह काफी टेस्टी और कुरकुरा बनेगा .

इसे भी पढ़े :-Cheesy Rice Papri: चावल के आटे का इतना टेस्टी नाश्ता कि आप बार-बार खायेंगे और बार-बार बनायेंगे

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment