4 बेहतरीन टिफिन बॉक्स जो आपके लंच को रखेंगे ताज़ा और गरमागरम!

Best Tiffin Box : हेलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आपका भी लंच लंच-बॉक्स मे ही बिखर जाता है? जिसे देखने के बाद आपका मूड खराब हो जाता है और खाने का मन भी नहीं करता है। क्या आप भी कोई अच्छा स टिफ़िन बॉक्स चाहते हैं। जिसमे खाना गरम रहे और बिखरे भी नहीं। तो कोई न आज का यह पोस्ट आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों जब भी आप ऑफिस या फिर किसी भी जगह काम करके थके हुए लंच बॉक्स ओपेन करते हैं। तब आप अपने खानों को बिखरे हुए देखते हैं। जिससे की आपका पूरा मूड खराब हो जाता है। और आपकी भूख भी मर जाती है। अगर आपके साथ कुछ ऐसा हो की जब आप अपनी लंच बॉक्स ओपेन करें और आप अपने खाने को गरम और अच्छे तरीके से सेट पाए तो आपकी खुसी और भूख दोनों दोगुनी हो जाएगी ।

इसी समस्या को देखते हुए आज मैं आप लोगों के लिए 4 ऐसे टिफ़िन बॉक्स लेकर आई हूँ। जिसमे आपका पूरा खाना सही तरीके से और 24 घंटे तक गरम रहेगा। जिसे आप अपने ऑफिस या कही ट्रैवल के समय पे भी ले जा सकते हैं। जो आपके खाने को जस का तस रखेगा।

यह 4 ग्लास टिफ़िन बॉक्स जो आपको अपने लंच को ले जाने मे मदद करेगा

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यह टिफ़िन बॉक्स हैं कौन? और मिलेंगे कहाँ? आपके सारे सवालों के जवाब आपको एक-एक बॉक्स के साथ मिल जाएगा।

Treo by Milton health First Square glass Tiffin Box with Cover

यह एक ऐसा बॉक्स है जो आपके खाने को गरम रखता है। यह ऊपर से देखने मे किसी आयताकार थैले मे होता है। लेकिन इसके अंदर आपको 2 ललग-अलग टिफ़िन बॉक्स मिल जाएंगे। जिनकी कपैसिटी 300 ml होती यह। और यह बॉक्स ट्रैन्स्पैरन्ट होती है यानि आप बॉक्स के ऊपर से भी देख सकते हैं की आपका लंच सही से पैक है या नहीं।

Tiffin Box

Buy with affiliate link

यह एक ऐसा बॉक्स हैं जिसमे आप हर तरीके ग्रेवी या सुखी सब्जी को ले जा सकते है। साथ ही मे इसके आप इसमे चावल, कढ़ी, दाल, रायता इत्यादि को ले जा सकते हैं। यह बॉक्स आपके खाने को एक मे मिक्स नहीं होने देता है। इसी के साथ ही आपको इसके कवर के साथ 1 चम्मच और 1 काटेदार वाला चम्मच भी मिलता है।

यह आपको अनलाइन मे amazon और flipkart और आपको यह  किसी भी ग्रॉसरी शॉपिंग के स्टोर पे आसानी से मिल जाएगा.

Pigeon By stovekraft Therma Fresh Borosilicate Glass

यह दूसरा टिफ़िन बॉक्स उनके लिए हैं जो लंच मे ज्यादा खाना ले जाना चाहते हैं। यह आपको एक स्पेसल तरीके के कैरी बैग मे मिलता है। जो देखने मे मिनी सूटकेस की तरह लगता है।

इस टिफ़िन बॉक्स मे आप अच्छा खासा लंच को ले जा सकते हैं। क्योंकि इस टिफ़िन बॉक्स मे आपको 2 नहीं बल्कि 3 बड़े चौकोर टिफ़िन बॉक्स होते हैं। और खास तरह के बॉक्स होते हैं जो आपके खानों को लीकेज नहीं होने देते हैं। जैसे आप कभी कोई ग्रेवी वाली सब्जी ले जाते हो और वह लीकेज होकर आपके पूरे बैग को खराब कर देता है। लेकिन आपको इस टिफ़िन से ऐसा कुछ भी सिकायत नही मिलने वाला है।

Tiffin Box

Buy with affiliate link

इस टिफ़िन मे आप आसानी से दाल, चावल, रोटी,ग्रेवी सब्जी, सुखी सब्जी किसी भी तरह का आइटम ले  जा सकते हैं। जो आपके खाने को लंच तक गरम रखता हैं।

इसे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन amazon, flipkart, से ऑर्डर कर सकते हैं। या फिर आप अपने मार्केट से भी ले सकते हैं जो आपको किसी ग्रॉसरी के दुकान मे मिल जाएगा।

SignoraWare Slim High Microwave safe office two Compartment Lunch Box Set:

यह भी आपका एक तरह का टिफ़िन लंच बॉक्स है। जो आपको उपर दोनों टिफ़िन से सस्ता मे मिल जाएगा।

यह टिफ़िन बॉक्स पूरा ट्रैन्स्पैरन्ट होता है। जिसमे आप अपने खाने को आसानी से देख सकते हो। आपको इसमे एक ही टिफ़िन बॉक्स मिलता है। जिसमे इसे पार्टिशन करके इसे दो हिस्से मे बाटा गया होता है। लेकिन यह आपके खानों को आपस मे मिक्स नहीं होने देता है।

Tiffin Box

Buy with affiliate link

इस टिफ़िन बॉक्स मे भी आप सुखी सब्जी, रोटी, हलवा, अण्डा करी इत्यादि ले जा सकते हैं।

इसे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन amazon या flipkart से मांगा सकते हैं। या फिर आप इसे अपने लोकल मार्केट से भी ले सकते हैं।

Borosil-Prime Universal Glass Lunch Box:

यह एक स्पेसल तरीके का टिफ़िन बॉक्स हैं। यह आपके उन दिनों के लिए है जब आप लंच मे एक स्पेसल तरीके खाने को ले जा सकते हैं। जैसे आपके पास 2-3 से अधिक आइटम हो ले जाने को। इस टिफ़िन को खास कर आप पिकनिक, ऑफिस टूर, या फिर इसे अपने सफर मे ले जा सकते हैं।

Tiffin Box

Buy with affiliate link

यह आपको एक बड़े और अमेजिंग बैग मे मिलता है। जिसके अंदर आपको 4 ट्रैन्स्पैरन्ट बॉक्स मिल जाते हैं। जिसमे आपको दो 320 ml चौकोर, और दो 240 ml का चौकोर बॉक्स मिल जाता है। जिसमे आप आसानी से कई प्रकार के खाने जैसे खीर, पूरी, राजमा चावल, पराठा जैसे को ले जा सकते हैं।

इसे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन amazon, या flipkart से ऑडर कर के मँगा सकते है। या फिर इसे आप अपने मार्केट से भी ले जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-इस तरह बनाये घर पर तहरी लोग उगलिया चाटते रह जाएँगे!

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे