Besan ke Laddoo : घर पर बनाये बेसन के लड्डू और पाये मां के हाथों जैसा स्वाद, जाने रेसिपी

Besan ke Laddoo Recipe In Hindi : दोस्तों बेसन के लड्डू भारतीय घरों में बनने वाली एक पारंपरिक मिठाई है. आपने बहुत से मिठाई खायी होंगी, लेकिन जो मां के हाथों के बने बेसन के लड्डू का स्वाद है वो किसी दूसरी मिठाई में नहीं मिल सकता है. बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनको देसी घी में सिकने वाले बेसन की लाजवाब खुशबू पसंद न आती हो. घर में कोई भी सेलिब्रेशन या पार्टी हो बेसन के लड्डू का विशेष महत्व होता है. भारत में ज्यादातर लोग देशी घी के बने बेसन के लड़्डू खाना पसंद करते हैं.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी देशी घी में बने बेसन के लड्डू का स्वादअपने घर पर लेना चाहते हैं , तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे .यकीन मानिये यह बेसन का लड्डू आपके घर वालो या फिर जिसको भी आप खिलाएँगी उसको बहुत पसंद आएगी –

बेसन का लड्डू बनाने के लिए सामग्री-

  1. बेसन – 2 कप
  2. घी – 1/4 कप (घी को थोड़ा-थोड़ा करके डालना है)
  3. पिसी हुई चीनी – 1/2 कप
  4. इलायची पाउडर – 1 स्पून

बेसन को भुने

Besan ke Laddoo

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन को ले और इसमें घी डालकर गर्म करे .घी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 2 कप बेसन को डाल दे .बेसन डालने के बाद आप इसको 6 से 7 मिनट तक मीडियम आच पर भुने .थोडा सा बेसन का कलर बदल जाने के बाद आप इसमें 2 स्पून घी और डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .फिर इसको 6 से 7 मिनट तक अच्छे से भुन ले .

फिर बेसन में आप थोडा थोडा करके घो को डालते रहे और इसको अच्छे से भून ले .थोड़े देर के बाद आप देखेंगे की आपके बेसन से अच्छी खुसबू आने लगेगी .घी को थोडा थोडा करके डालने से बेसन अच्छे से भुन जाता है .और बेसन का टेस्ट काफी अच्छा आता है.इस तरह से आप 5 से 6 बार में घी थोडा थोडा डालकर बेसन को अच्छे से भुन ले .आप 2 कप बेसन के लिए लगभग 1/4 कप घी का यूज़ करे .

ध्यान दे –बेसन को भूनते समय आप घी को एक बार में ही पूरा न डाले .

चीनी ऐड करे

Besan ke Laddoo

इसके बाद आप इसमें 1 स्पून इलायची पाउडर ,1/2 कप पिसा हुआ चीनी को डाल दे और इसको बेसन के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .चीनी डालने के बाद आप इसको ज्यादा पकाना नही है बस इसको हलके हाथो से मिक्स कर देना है .चीनी को आप 2 मिनट पकाने के बाद आप इसको निचे उतार ले .

लड्डू बनाये

Besan ke Laddoo

इसके बाद जब बेसन हल्का सा ठंडा हो जाये तो आप इसको हाथो में लेकर हल्का सा दबाकर और गोलाकार में घुमाकर इसका लड्डू बना ले .इस तरह से आप सभी बेसन का लड्डू बनाकर तैयार कर ले .

ध्यान दे – जब आपका बेसन पूरी तरह से ठंडा हो जाये तभी आप इसका लड्डू बनाये .

सर्व करे

Besan ke Laddoo

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और लाजवाब बेसन का लड्डू बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप महीनो स्टोर करके रख सकते है.

टिप्स –

  • बेसन को भूनते समय आप एक ही बार में पूरा घी का यूज़ न करे .
  • इसमें आप चीनी डालने के बाद आप बस 2 मिनट तक की पकाए.
  • बेसन पूरी तरह से ठंडा होने के बाद ही आप इसका लड्डू बनाये .

इसे भी पढ़े ;-Kadhi Pakoda Recipe : घर पर बनाये माँ के हाथों के स्वाद वाला कढ़ी पकोड़ा, पंजाबी स्टाइल के साथ

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment