Bombay Besan Chutney: इसके आगे सारे फास्टफूड फीके, घर पर बनाए मुंबई की फेमस बेसन चटनी और चटपटी चने की पुड़ी

Bombay Besan Chutney Recipe with Dal Puri: तो दोस्तों क्या आपको भी कुछ चटपटा और टेस्टी खाने के मन कर रहा है? तो आज हम आपके लिए लेकर आये है मुंबई की फेमस चटनी के साथ चने दाल की पुड़ी जिसको खाने के बाद आप बाहर का फास्टफूड को खाना भूल जायेंगे ,इसको बनाना बहुत आसान है ,इसमें बेसन ,आलू ,चने की दाल के साथ कुछ बेसिक मसालों की जरूरत पड़ेगी जिसको आप अपने किचन में उपलब्ध देख्नेने को मिलेगी .इसको आप अपने बच्चो और फॅमिली वालों को बना कर खिला सकती है वे लोग इस रेसिपी का बार बार डिमांड करेंगे .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो अगर दोस्तों आप भी हमारे इस स्वादिष्ट और चटपटे रेसिपी को बनाने के लिए सोच रहे है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

बेसन की चटनी और चने की पुड़ी बनाने के लिए सामग्री –

बेसन का पेस्ट:

  • 1/2 कप बेसन
  • थोडी सी हल्दी
  • 2 कप पानी

तड़का के लिए:

  • थोड़ा सा तेल
  • 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच उड़द की दाल
  • 1/2 चम्मच चने की दाल
  • थोड़ा सा हींग

भूनने के लिए:

  • बारीक कटा हुआ लहसुन
  • बारीक कटा हुआ अदरक
  • हरी मिर्च
  • सूखी लाल मिर्च
  • थोड़ा सा करी पत्ता
  • 1/2 कटोरी प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 2 बारीक कटे हुए टमाटर
  • स्वादानुसार नमक

चटनी के लिए:

  • बेसन का पेस्ट (जो पहले बनाया था)
  • थोड़ा सा नींबू का रस
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया

चने की दाल और आलू का पेस्ट:

  • 1/2 कप चने की दाल (3-4 घंटे तक भिगोई हुई)
  • 1 कच्चा आलू, बारीक कटा हुआ

डो बनाने के लिए:

  • गेहूं का आटा
  • 3-4 चम्मच सूजी
  • 1/2 चम्मच कलौंजी
  • 1 चम्मच कसूरी मेथी
  • 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • चने की दाल और आलू का पेस्ट
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक

पुड़ी बनाने के लिए:

  • सफेद तिल

फ्राई करने के लिए:

  • पर्याप्त मात्रा में तेल

बेसन का पेस्ट बनाये

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ी कटोरी को ले .और इसमें आप 1/2 कप बेसन को डाल दे ,और इसके साथ आप इसमें थोडा सा हल्दी और 2 कप पानी डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

Bombay Besan Chutney

तड़का लगाये

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें थोडा सा तेल डालकर इसको गर्म करे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1/2 स्पून सरसों दाने ,1/2 स्पून जीरा ,1/2 स्पून उडद की दाल ,1/2 स्पून चने की दाल और थोडा सा हिंग डाल दे और इसको तडकने दे .

Bombay Besan Chutney

लहसुन ,प्याज और टमाटर को भुने

इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ लहसन ,बारीक़ कटा हुआ अदरक ,हरी मिर्च और सुखी लाल मिर्च को डालकर इसको थोड़े देर तक भुन ले .इसके साथ आप इसमें थोडा सा करीपत्ता 1/2 कटोरी प्याज को डाल दे .और इसको भी हल्का सा भुन ले .फिर इसमें आप 2 बारीक़ कटा हुआ टमाटर और स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे और इसको भी अच्छे से भुन ले .

Bombay Besan Chutney

बेसन का पेस्ट ऐड करे और चटनी बनाये

इसके बाद आप इसमें बेसन का घोल को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .और फिर इसको अच्छे से से चलाते हुए पका ले .इसको आप लगभग 7 स 8 मिनट तक अच्छे से पका ले .इसमें आप खट्टापन देंने के लिए आप इसमें थोडा सा निम्बू का रस को डाल दे और इसके साथ थोडा सा बारीक़ कटा हुआ धनिया को डाल दे और इसको अच्छे से भुन ले .

Bombay Besan Chutney

चने की दाल और आलू का पेस्ट बनाये

इसके बाद आप चने की दाल को 3 से 4 घटे तक भिगोकर रख ले .और जब यह अच्छे से फुल जाये तो आप इसको छानकर निकाल ले .और फिर इसको आप एक मिक्सर के जार में डाल दे और इसके साथ आप 1 कच्चा आलू को बारीक़ कट करके इसमें डाल दे और फिर इसको आप महीन पेस्ट तैयार कर ले .

Bombay Besan Chutney

डो बनाये

इसके बाद एक थाली को ले और इसमें आप गेहू के आटे को ले और इसके साथ आप इसमें 3 से 4 स्पून सूजी 1/2 स्पून कलौजी ,1 स्पून कसूरी मेथी ,1/2 स्पून चिली फ्लेक्स ,1/2 स्पून हल्दी पाउडर ,1 /2 स्पून लाल मिर्च पाउडर और चने दाल ,आलू का पेस्ट को इसमें डाल दे .इनके साथ थोडा सा बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया ,स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे और फिर इन सबको आप अच्छे से मिक्स कर ले .

Bombay Besan Chutney

इसके बाद आप इसमें थोडा थोडा सा पानी ऐड करते जाये और इसका एक अच्छा सा डो बनाकर तैयार कर ले .और इसको आप ढककर 10 मिनट रेस्ट के लिए रख दे .

डो का लोई बनाये और पुड़ी बेले

इसके बाद आप इस डो में से छोटी छोटी लोइया तोड़कर बना ले .फिर इसके बाद आप चकवा की सहायता से इसका पुड़ी बेले . बेलने से पहले आप इसमें थोडा सा सफेद तिल को डाल दे ,और लोइयो पर चिपका कर इसको बेले .इससे काफी क्रंच टेस्ट आता है.

Bombay Besan Chutney

फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें एक एक करके सभी पूड़ियो को डाल दे और इसको अच्छे से फ्राई करके पका ले .इस तरह से आप सभी पूड़ियो को बनाकर तैयार कर ले .

Bombay Besan Chutney

सर्व करे

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और क्रिस्पी चने दाल और बेसन की चटनी बनकर तैयार हो चुँका है अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप अपने फलिमी ले साथ एन्जॉय कर सकते है.

Bombay Besan Chutney

टिप्स –

  • चटनी बनाने के लिए आप इसमें उडद की दाल के साथ चने की दाल को तड़का में भुने .
  • चने का पेस्ट बनाने के लिए आप इसको 3 से 4 घंटे पहले से भिगो कर रखे .
  • आप डो बनाने के बाद आप इसको 10 मिनट रेस्ट के लिए रखे .

इसे भी पढ़े :-Sindhi Koki Recipe: ना है रोटी, ना है पराठा – ये है वो खास रेसिपी जिसे खाकर पुराने लोग बनते थे मजबूत और तंदुरुस्त

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे