Special Sweets Recipe: 15 अगस्त के मौके पर बनाये स्पेशल स्वीट्स, न घी चाहिए न मेवा न ही चासनी

Special Sweets Recipe For Independence Day: तो दोस्तों आप जानते ही होंगे की 15 अगस्त को पुरे देश में खुशी का माहौल रहता है और लोग एक दुसरे को मिठाई बाटते है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मिठाई की एक स्पेसल रेसिपी जिसको आप अपने घर पर आसानी से बना सकते है.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

आप देखते होंगे की पंद्रह अगस्त के दिन मिठाईया बाजारो में काफी महंगी मिलते है, लेकिन आप इसे घर पर सस्ते समानो में बना कर तैयार कर सकते हैं । इसके लिए न घी चाहिए न मेवा चाहिए न चासनी, आप इसे बिना गैस जलाएं मात्र पाँच मिनट में बिना मेहनत के तीन से चार चीजों से ही आप इसे आसानी से बना सकते है और इसमें डाले गए सारे सामग्री भी आसानी से मिल जाएंगे तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

स्पेशल मिठाई बनाने के लिए सामग्री-

चीनी और ड्राई फ्रूट पाउडर के लिए:

  1. चीनी – 8 से 10 बड़े चम्मच
  2. काजू – 10 से 12 पीसेस
  3. इलायची – 2 पीसेस

ब्रेड के लिए:

  1. वाइट ब्रेड – 8 स्लाइस (ब्राउन पार्ट को हटाकर)

डो तैयार करने के लिए:

  1. फाइन किया हुआ चीनी पाउडर – तैयार की गई मात्रा
  2. महीन पिसे हुए व्हाइट ब्रेड के टुकड़े – तैयार की गई मात्रा
  3. नारियल का बुरादा – 1/4 कप
  4. मिल्क पाउडर – 1 कप
  5. दूध – आवश्यकता अनुसार (थोड़ा-थोड़ा करके)

कलरिंग के लिए:

  1. ऑरेंज फूड कलर – 1/4 टीस्पून (अवश्यकता अनुसार)
  2. ग्रीन फूड कलर – 1/4 टीस्पून (अवश्यकता अनुसार)

अन्य:

  1. तेल – मोल्ड को ग्रीस करने के लिए
  2. बटर पेपर – मोल्ड के लिए
  3. सिल्वर वर्क (सिल्वर पेपर) – मिठाई के ऊपर लगाने के लिए

बनाने की विधि

चीनी और ड्राई फ्रूट का पाउडर बनाये

Special Sweets Recipe

इस स्पेशल स्वीट्स को बनाने के लिए आप एक मिक्सी का जार लें और उसमें 8 से 10 बड़े चम्मच चीनी , 10 से 12 काजू के पीसेस और 2 इलायची डालें, फिर उसे अच्छे से महीन पीस के फाइन पाउडर बना ले।। फिर उसे एक बाउल में निकाल कर रख ले.

ब्रेड तैयार करे

Special Sweets Recipe

फिर उसके बाद आप मार्केट से वाइट वाले ब्रेड को खरीदे, फिर उसमें से ब्राउन वाले पार्ट को चाकू के मदद से अलग करके निकाल ले. फिर उसे हाथों की सहायता से लगभग 8 पीसेस को छोटे-छोटे पीसेस में तोड़े फिर उसे मिक्सी के जार में डालकर अच्छे से बारीक महीन पीस ले फिर उसे एक प्लेट में निकाल कर रख दें।

डो तैयार करें –

Special Sweets Recipe

इस रेसिपी डो का तैयार करने के लिए आप एक बड़ा बाउल ले फिर उसमें फाइन किया हुआ चीनी को डालें और महीन पिसे हुए व्हाइट ब्रेड को डालें, फिर 1/4 कप नारियल का बुरादा और 1 कप मिल्क पाउडर ऐड करें । फिर उसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध ऐड करते जाए और हाथो के सहायता से डो तैयार करें.

ध्यान रहे- आप ज्यादा दूध एक साथ ऐड ना करें वरना आपका डो गीला हो सकता है इसलिए आप थोड़ा-थोड़ा करके ही दूध ऐड करें।

फिर थोड़ा-थोड़ा दूध ऐड करके अच्छे से डो तैयार कर ले फिर उसके बाद उसको सेप देने के लिए रख दें।

डो को टुकडो में तोड़े और कलर करे

Special Sweets Recipe

इस स्पेशल स्वीट को सेप देने के लिए आप डो को ले फिर उसे तीन भागों में बराबर करके अलग करके रखे. फिर आप एक भाग ले और उसमें ऑरेंज फूड कलर डालकर उसे अच्छे से मिक्स करके तैयार कर ले. फिर उसके बाद दूसरे भाग को ले और उसमें ग्रीन फूड कलर डालकर उसे भी अच्छे से मिक्स करके तैयार कर ले और तीसरे भाग को व्हाइट कलर ही रहने दे.

मिठाई का सेप दें  –

Special Sweets Recipe

तीनों भागों के डो में कलर देने के बाद आप उसे स्पेशल स्वीट्स के आकार देने के लिए आप एक थाली या कंटेनर ले. उसे अच्छे से थोड़ा सा तेल लगाकर ग्रीस करें .फिर उसके अंदर एक बटर पेपर को लगाकर उसके ऊपर अच्छे से ग्रीस करें.

ग्रीस करने के बाद उसके अंदर सबसे पहले आप ऑरेंज डो को डालें और उसे अच्छे से पतले लेयर में फैला ले फिर उसके ऊपर वाइट डो को डाले और उसे भी अच्छे से फैला ले। ऐसे ही ग्रीन डो को ले और उसे भी उसके के ऊपर अच्छे से फैलाकर चिकना कर ले फिर उसको 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दे.

कुछ मिनट बीतने के बाद उसे फ्रीज से बाहर निकाले और उसके ऊपर सिल्वर पेपर लगाकर और उसे किसी भी आकर में काटकर सर्व करें.

सर्व करें  –

Special Sweets Recipe

यह स्पेशल स्वीट्स बन कर तैयार हो गया है, जिसके ऊपर आप सिल्वर पेपर चिपका कर किसी भी स्लाइड में काटकर अपने फैमिली को सर्वे कर सकते हैं। जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मेवा की तरह स्वाद लगता है। इसे आप किसी भी फेस्टिवल में बनाकर अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, जो बिना तेल के और बिना गैस के यूज किए बैगेर बनकर तैयार हो जाता है।

टिप्स-

  • मेवा की तरह स्वाद और टेक्सचर लाने के लिए आप ओरिजिनल मेवा का जरूर युज करें।
  • इस स्पेशल स्वीट्स को आप किसी भी आकार में काटकर अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं जैसे ट्रायंगल, रेक्टेंगल इत्यादि।
  • आप इस स्पेशल स्वीट्स को और भी स्वादिष्ट व टेस्टी बनाने के लिए इसे 1 घंटे फ्रिज में रखकर छोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-Easy Soya Pulao Recipe: इस तरह बनाये सोया पुलाव, पाये एकदम बिरयानी का स्वाद

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे