Banarasi Malaiyo Recipe: घर पर बनाएं बनारस की प्रसिद्ध मिठाई मलइयो, घर बैठे बनारस का स्वाद चखे

BANARASI MALAIYO RECIPE: दोस्तों बनारस अपने धार्मिक महत्व के लिए पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है लेकिन इसके प्रसिद्धि का कारण यह एकलौती चीज नहीं, दरसल बनारस अपने अनोखे खान-पान के लिए भी प्रसिद्ध है, यहा पर आपको कुछ ऐसे व्यंजन देखने को मिलेंगे, जिसे आप बनारस के अलावा कही और नहीं पा सकते । उसी मे से एक है बनारस की प्रसिद्ध ‘बनारसी मलइयो’।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों अगर आप बनारसी मलइयो का स्वाद अपने घर पर लेना चाहते है तो आप इस रेसपी को पूरा पढे। यह बनारस की एक अनोखी डिश है जिसे आप बनारस के अलावा कही और नहीं पा सकते । यह खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब होता है ।

बनारसी मलइयो के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 लीटर दूध
  • चुटकी भर फूड कलर (अजंता का लेमन येलो रंग)/केसर
  • 1 कटोरी से थोड़ी कम चीनी
  • 1/2 लीटर दूध (मलाई के साथ झाग बनाने के लिए)
  • कटा हुआ बादाम
  • कटा हुआ पिस्ता
  • केसर

विधि

दूध को गर्म करे

BANARASI MALAIYO RECIPE

बनारसी मलइयो को बनाने के लिए सबसे पहले 1 लिटर दूध ले, फिर गैस को हाई फ्लैम पर रखकर दूध को अच्छे से उबाल ले । जब दूध उबलने लगे तब गैस का फ्लैम कम करके इसमे थोड़ा सा चुटकी भर फूड कलर ऐड करे (यहा पर अजंता का लेमन येलो रंग का प्रयोग कीया गया है )। फिर इसे अच्छे से मिक्स करे ।

चीनी ऐड करे

BANARASI MALAIYO RECIPE

दूध मे कलर को मिक्स करने के बाद इसमे 1 कटोरी से थोड़ा सा कम चीनी को डाले, फिर इसे चलाते हुए चीनी को दूध मे घोले । फिर 5-7 मिनट के लिए इसे और पका दे , फिर गैस को बंद करके 15 मिनट ठंडा होने के लिए छोड़ दे ।

जब दूध ठंडा हो जाए तब आप इसे 12 घंटे या रातभर के लिलए फ्रिज मे ठंडा होने के लिए रख दे ।

मलइयो बनाए

दोस्तों इस स्टेप को ध्यान से पढे वरना आप अच्छा झाग या मलइयो को नहीं निकाल पाएंगे। जब 12 घंटे के बाद दूध बिल्कुल ठंडा हो जाए तब आप इसे फ्रिज से निकाले । फिर आप एक मिक्सर ले और मिक्सर जार मे दूध के ऊपर के मलाई को निकालकर जार मे डाले । अगर आप के पास और मलाई है तो आप उसे भी इसमे डाले।

BANARASI MALAIYO RECIPE

मलाई डालने के बाद इसमे 1/2 लिटर दूध को डाले । याद रहे पूरे दूध को ना डाले क्योंकि इसमे हमको झाग बनाना है इसके लिए जगह होन चाहिए ।

दूध और मलाई डालने के बाद मिक्सी को थोड़ा-थोड़ा चलाए । याद रहे इसे लगातार नहीं चलाना है वरना मिक्सी गरम हो जाएगी और दूध मे झाग नहीं बनेगा । मिक्सी को लगभग 5-6 बार रोक-रोक चलाए ।

BANARASI MALAIYO RECIPE

अब मिक्सी का ढक्कन हटाने पर आपको दूध के ऊपर झाग देखने को मिलेगा, अब 5-8 सेकंड रुकने के बाद चम्मच की मदद से झाग को बाहर किसी बर्तन मे निकाल ले ।

BANARASI MALAIYO RECIPE

यही प्रक्रिया आपको तब तक दोहराना है जब तक दूध से पूरा झाग ना निकाल जाए । यहा पर हमे सिर्फ झाग लेना है दूध को नहीं ।

सर्व करे

BANARASI MALAIYO RECIPE

अब आपका बनारसी मलइयो लगभग तैयार है, इसे गार्निस करके सर्व करे । गार्निस के लिए इसके ऊपर थोड़ा सा कटा हुआ बादाम, थोड़ा सा पिस्ता और थोड़ा सा केसर को डाले , और अपने फॅमिली को सर्व करे । बनारसी मलइयो के साथ इसके बचे हुए ठंडे,मीठे और केसरिया दूध का भी आनंद उठाए ।

इसे भी पढे : Testy Aloo Fara: मिनटों में चावल के आटे से बनाये यह स्वादिस्ट और क्रिस्पी आलू का फरा

टिप्स

  • यहा पर हमने फूड कलर का प्रयोग किया है, आप इसमे केसर का प्रयोग कर सकते है । बनारस मे कलर की जगह केसर का प्रयोग कीया जाता है ।
  • इसमे इलायची और काजू भी ऐड कर सकते है ।
  • मिक्सी को लगातार ना चलाए, वरना झाग अच्छे से नहीं बनेगा ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे