Cheese Garlic Bread: मात्र 10 मिनट में गेहू के आटे से बनाये डोमेनोज जैसा चीज गार्लिक ब्रेड, बच्चो को आये बहुत पसंद

Cheese Garlic Bread Recipe In Hindi : तो दोस्तों क्या आप भी डोमेनोज जैसे चीज गार्लिक ब्रेड को अपने घर पर बनाना चाहते है? तो हम आपके लिए लेकर आये एक ऐसे ही कुछ ट्रिक्स जिसके द्वारा आप अपने घर पर आसानी से इस चीज गार्लिक ब्रेड को बना सकते है . और यह बाजार से कई गुना स्वादिष्ट और हेल्दी होता है क्युकि इसको हम गेहू के आटे से मिलकर बनाते है . इसको पकाने के वोवन की जरूरत नही होती है . इसको आप गैस पर ही तवा रखकर आसानी से बना सकते है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों क्या आप भी चीज गार्लिक ब्रेड को अपने घर पर बनाना चाहते है? तो आप हमारे द्वारा बताये गए पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री –

आटे का डो तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप गेहू का आटा को ले . और फिर इसमें 1 स्पून नमक को डाल दे फिर इसके बाद आप इसमें थोडा थोडा पानी डालकर इसको अच्छे से गुथ ले .गुथने के बाद आप इसमें 1 स्पून देशी घी को डाल दे , और इसको अच्छे से गुथ ले . गुथने के बाद आप इसको ढककर रख ले .

Cheese Garlic Bread

गार्लिक चीज तैयार करे

इसके बाद आप एक लहसुन को छिल कर ले और फिर इसको बारीक़ कट कर ले . इसके बाद आप एक तड़का पैन को ले और फिर इसमें तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें थोडा सा बटर को डाल दे और गैस को बंद कर दे .

Cheese Garlic Bread

इसके बाद आप बटर वाले तेल को लहसुन में डाल दे . इसके साथ आप इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , थोडा सा मिक्स हब्स और 1/2 स्पून काली मिर्च , 1/2 स्पून नमक को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे .

चीज सास बनाये

इसके बाद आप एक चाय का पैन को ले , और इसमें थोडा सा पानी डालकर गर्म करे , पानी गर्म हो जाने के बाद आप इसके उपर एक बर्तन को रख दे . और इसमें आप थोडा सा दुध को डाल दे और इसके उपर चीज को ग्रेट कर ले . और फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले .

Cheese Garlic Bread

आटे को बेले

इसके बाद आप देख्नेंगे की आपका आटा अच्छे से सेट हो चूका है , इसके बाद आप इसको छोटे छोटे टुकड़े में तोड़कर लोई बना ले इसमें बाद आप इसपर सुखा आटा लगाकर इसको बेल ले .

Cheese Garlic Bread

रोटी पर गार्लिक बटर लगाये

इसके बाद आप इसके बिच में लहसुन वाला बटर लगा दे . और इसके उपर आप कॉर्न , आलू , मोज्रेला को डाल दे . फिर इसके किनारे पर आप थोडा सा पानी लगा दे . और फिर इसको किनारे किनारे से उठाकर फोल्ड कर ले .

Cheese Garlic Bread

सिकाई करे

इसके बाद आप एक तवा को ले और इसके उपर तेल डाल दे , फिर इसको गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसके उपर इस रोटी को रखकर पका ले . इसको आप चारो तरफ से मीडियम आच पर पका ले . इसके बाद आप इसको प्लेट में निकाल ले और इसके उपर वोरिगेनो बीज को डाल दे और इसको कट कर ले .

Cheese Garlic Bread

सर्व करे

इसके बाद आप देख्नेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा चीज गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है .

Cheese Garlic Bread

इसे भी पढ़े :- हर सुबह बच्चों के टिफ़िन में क्या दें? टेंशन खत्म! जानिए 5 झटपट और टेस्टी रेसिपीज़| Tiffin Ideas For indian kids

टिप्स –

  • आटे को गुथते समय ध्यान दे की आप आटा को नर्म ही गुथे.
  • इसको अच्छे टेस्ट के लिए आप गार्लिक चीज का इस्तमाल करे .
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे