Matar paneer recipe in hindi: दोस्तों स्वादिष्ट खाना न केवल पेट को तृप्त करता है बल्कि मन को भी तृप्त करता है । जिस कारण उस स्वाद को बार बार पाने के लिए आपके मन मे लालसा उत्पन्न होता है , अगर बात पनीर(Paneer Recipe) की हो, खासकर मटर पनीर की तो क्या ही कहना, सुनते ही मुह मे पानी आना तो स्वाभाविक है । तो चलिए आज ऐसी ही एक मटर पनीर रेसपी (Matar Paneer Recipe) बनाते है ।
दोस्तों कोई भी शादी ब्याह हो या कोई छोटा फंगक्शन मटर पनीर के बिना सुना ही लगता है , क्योंकि हम भारतीयों का पसंदिता खाना जो बना गया है , खासकर नॉर्थ इंडिया मे इसे काफी चाव से खाया जाता है । तो दोस्तों एक स्वादिस्त मटर पनीर बनाने के लिए मेरे द्वारा बताया गए स्टेप बस फॉलो कीजिए ।
Table of Contents
मटर पनीर बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है (Matar Paneer Recipe process)-
दोस्तों मटर पनीर(Matar Paneer Recipe) बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन मे दो चम्मस तेल और एक चम्मस बटर ले । दोस्तों बटर के साथ तेल लेने से बटर जलता नहीं है ।
उसके बाद आप 250 ग्राम पनीर ले । पनीर को मीडीअम (medium) फ्लैम (flame) पर 3-4 मिनट के लिए फ्राई करे । याद रखे पनीर को बहुत ज्यादा ब्राउन न करे ।
दोस्तों फ्राई करने से पनीर थोड़ा चिढ़ा हो जाता है , उसके लिए आप पनीर को हल्के गरम पानी मे डाल दीजिए जिससे ये सॉफ्ट बने रहेंगे , और उससे स्वाद भी काफी अच्छा बना रहता है ।
अब उसी पैन मे 3 मीडीअम (medium) आकार (size) के प्याज ले । प्याज को आप रफ़ली काट सकते हो , ये आप के ऊपर है । फिर इसे आप 2-3 मिनट के लिए हाई फ्लैम पर फ्राई कर ले ।
हल्का फ्राई होने के बाद इसमे लगभग हाफ इंच का अदरक का टुकड़ा ,2-3 हरी मिर्च ,6-8 लहसुन डालकर इन्हे 2 मिनट के लिए प्याज के साथ फ्राई कर लेंगे । और हा याद रहे फ्लैम को मीडीअम कर ले ।
इनके फ्राई होने के बाद आप इसमे मीडीअम साइज़ के 5 टमाटर के टुकड़े डाले । लाल ही ले इससे ग्रेवी अच्छा बनेगा । टमाटर को जल्दी पकाने के लिए इसमे नमक डाल दे । याद रहे हमे बाद मे भी नमक डालना है , तो नमक कम ही रखे । नमक को अच्छे से मिक्स करके इसे ढक दे ।
लो फ्लैम पर 7-8 मिनट पर पकने के बाद टमाटर अच्छे से गल जाएंगे ।
इसके बाद इसे आप इसे ठंडा करके मिक्सर मे डालकर पेस्ट बना ले ।
इसके बाद आप एक कड़ाई लीजिए , उसमे तीन बढ़े चम्मस तेल ले , आप तेल को कम भी कर सकते हो । इसके बाद एक छोटा चम्मस जीरा , दो टेजपत्ता ,2-3 लौंग और एक सुखा लाल मिर्च ऐड करे । फिर लो फ्लैम पर कुछ सेकेंड के लिए फ्राई कर ले ।
इसके बाद इसमे एक छोटा चम्मस लाल मिर्च ,आधा चम्मस कसमिरी लाल मिर्च , 1.5 चम्मस धनिया पावडर ,1/4 चम्मस हल्दी पावडर डालकर मसालों को लो फ्लैम पर कुछ सेकंड के लिए फ्राई कर ले ।
उसके बाद अपने जो टमाटर प्याज का पेस्ट बनाया था उसे डाल के अच्छे से मिक्स कर ले । और 1/4 कप पानी भी डाल दे ।
इसके बाद आप इसे ढककर तेल अलग होने तक और मात्रा मे आधा होने तक पका ले । आप से तेज फ्लैम पर भी चलाते हुए पका सकते है ।
इसके बाद आप इसमे दो बड़े चम्मस मलाई डाल ले । मलाई डालने से चिकनाहट आएगी और टेस्ट भी बढ़ जाएगा ।
इसके बाद आप इसमे एक कप मटर डाल ले और मिक्स कर ले । उसके बाद आप एक कप पानी डाल दे । अगर आपको ग्रेवी गाढ़ा लग रहा हो तो आप इसमे 1/2 कप पनि और डाल दे ।
उसके बाद आप नमक और डाल ले । याद रहे आपने पहले भी नमक डाला था । तो नमक स्वाद अनुसार ही रखे ।
उसके बाद इसे आप ढक कर 2-3 के लिए पका ले ।
2-3 मिनट पकाने के बाद इसमे आप पनीर डाल दे । पनीर डालने के बाद इसे आप मिक्स करके ढक ले । ढकने के बाद फिर इसे आप लो फ्लैम पर 8-10 मिनट के लिए पका ले ।
8-10 मिनट पकने के बाद आपका ग्रेवी गाढ़ी ,परफेक्ट कलर और टेक्स्चर मे आ जाएगी ।
इस स्टेज पर आप इसमे 1/4 छोटा चम्मस गरम मसाला , एक छोटा चम्मस कसूसी मेथी , और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे मिक्स कर ले ।
फिर इसे बस 1 मिनट के लिए और पका ले । फिर आपका स्वादिष्ट मटर पनीर हो जाएगा तैयार ।
मटर पनीर के लिए आवश्यक सामग्री (Matar Paneer Recipe Ingredients)
Ingredients | Quantity |
---|---|
Cottage Cheese (Paneer) | 250 gm |
Oil | 2 tsp |
Butter | 1 tbsp |
Onions (Pyaz) | 3 |
Ginger (Adrak) | 1-2 inch |
Green Chilli (Hari Mirch) | 2-3 |
Garlic Cloves (Lehsun) | 7-8 |
Tomatoes (Tamatar) | 5 |
Salt | to taste |
Oil | 3 tbsp |
Cumin Seeds (Jeera) | 1 tsp |
Small Bay Leaves (Tej Patta) | 1-2 |
Cloves (Laung) | 2-3 |
Dry Red Chilli (Sukhi Lal Mirch) | 1 |
Red Chilli Powder (Lal Mirch Powder) | 1 tsp |
Kashmiri Red Chilli Powder (Kashmiri Lal Mirch Powder) | 1 tsp |
Coriander Powder (Dhaniya Powder) | 1+1/2 tsp |
Turmeric Powder (Haldi Powder) | 1/4 tsp |
Fresh Malaai (Taza Doodh ki Malai) | 2 tbsp |
Green Peas (Hare Matar) | 1 cup |
Water | as required |
Salt | to taste |
Garam Masala | 1/2 tsp |
Kasuri Methi | 1 tsp |
Coriander leaves (Dhaniya Patti) | as required |
22 साल से रसोई में, प्यार से पकाती हूँ!
मैं अंजनी सिंह, एक आम सी गृहिणी हूँ। भारतीय खाने में मेरा खासा लगाव है। दादी-नानी से सीखे हुए पुराने ज़माने के व्यंजन हो, या फिर नए ज़माने के फ्यूज़न फ्लेवर, मैं हर तरह के स्वादिष्ट खाने बनाने की कोशिश करती हूँ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी पाक कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।