Dahi Suji Ka Nasta: एक बार दही और ब्रेड से बने इस नाश्ते बनाकर ट्राई करे, आप सैंडविच और बर्गर को भूल जायेंगे!

Dahi Suji Ka Nasta Recipe In Hindi :दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है आज मै आपके लिए एक ऐसी रेसिपी को लेकर आई हु जिसे खाने के बाद आप सैंडविच और बर्गर को भूल जायेंगे . यह नास्ता ब्रेड ,दही और सूजी से मिलकर बना है . इसको बनाने में ज्यादा समय नही लगता है । यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है . यह नास्ता खाने में बहुत ही जादा स्वादिष्ट और चटपटी लगती है .अगर आपके घर पर कोइ मेहमान आ जाये तो आपको कुछ समझ न आ रहा हो . और आपको कुछ अच्छा बनाकर खिलाना हो . तो आप हमारे इस रेसिपी को जरुर ट्राई करे –

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दही ब्रेड का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

दही सूजी का पेस्ट बनाने के लिए:

  • 1 कप सूजी
  • 1 कप दही
  • 1 कप पानी
  • नमक (स्वाद अनुसार)
  • 1 स्पून तेल
  • 1/4 स्पून बेकिंग सोडा

ब्रेड तैयार करने के लिए:

  • ब्रेड स्लाइस
  • ब्रेड क्रम्स (बची हुई ब्रेड से)

प्याज टमाटर मिक्स के लिए:

चटनी लगाने के लिए:

  • हरी चटनी
  • लाल चटनी

तड़का के लिए:

  • 1 स्पून तेल
  • 1 चुटकी हींग
  • 1 स्पून सरसों के दाने
  • हरी मिर्च
  • करी पत्ता
  • 1/2 कप पानी
  • नमक (स्वाद अनुसार)
  • 1 स्पून चीनी
  • 1 स्पून नींबू का रस

विधि

दही सूजी का पेस्ट बनाये

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे में 1 कप सूजी को ले. और इसी के साथ 1 कप दही को ले और फिर इन दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स कर ले . फिर इसमें आप 1 कप पानी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स करे .फिर इसको 5 से 7 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे .

Dahi Suji Ka Nasta

ब्रेड तैयार करे

इसके बाद आप ब्रेड को ले और फिर इसको बिच में से छोटे कटोरे की मदद से कट कर ले . और जो बची हुयी ब्रेड है उससे आप ब्रेडक्रम तैयार कर ले .

Dahi Suji Ka Nasta

प्याज टमाटर तैयार करे

इसके बाद आप 1 टमाटर को बारीक़ कट करके ले और इसी के साथ 1 बारीक़ कटा हुआ प्याज , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , स्वाद के अनुसार नमक , 2 स्पून नारियल का बुरादा को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .

Dahi Suji Ka Nasta

इसके बाद अब आपका दही पेस्ट अच्छे से फुल गया है तो आप इसमें नमक , 1 स्पून तेल को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके बाद इसमें से थोडा सा पेस्ट एक अलग कटोरे में निकाल ले . और बचे हुए पेस्ट में 1/4 स्पून बेकिंग सोडा को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .

दही के पेस्ट को पकाए

इसके बाद आप छोटे छोटे कटोरे को ले और इसमें तेल से ग्रीश कर ले और इस कटोरे में 1 से 2 स्पून इस पेस्ट को डाल दे . फिर इसके बाद आप एक कटोरे में पानी रखकर गर्म करे और फिर इस कटोरे को पानी में रखकर इसको भाप से 2 से 3 मिनट तक पका ले .

Dahi Suji Ka Nasta

ब्रेड पर चटनी लगाये

इसके बाद जो ब्रेड को आपने कट करके रखा है उसपर आप हरे रंग की चटनी को लगा दे . इसके बाद आप ब्रेड को दही वाले कटोरे में रख से , जिस साइड चटनी लगी है उसको निचे की तरफ रखेंगे और इसके उपर लाल चटनी को लगा दे .

Dahi Suji Ka Nasta

प्याज टमाटर और पेस्ट को ऐड करे

चटनी को लगाने के बाद आप इसके उपर टमाटर और प्याज को इसके उपर रख दे . इसके बाद जो आपने दही के घोल को बचा कर रखा है उसमे बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर दे , और फिर इस पेस्ट को इस ब्रेड वाले कटोरे में डाल दे .

Dahi Suji Ka Nasta

इसके बाद आप दही के पेस्ट को डालने के बाद आप इसको ढककर स्टीम होने के लिए छोड़ दे . लगभग 3 से 4 मिनट बाद आप देखेंगे की आपका नास्ता फुल चूका है . इसके बाद आप नाश्ते को बाहर निकाल ले और इसको ठंडा होने दे .

तड़का रेडी करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें 1 स्पून तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 चुटकी हिंग , 1 स्पून सरसों के दाने को डालकर इसको थोड़े देर तडकने दे . इसके बाद आप हरे मिर्च को डाल दे, थोडा सा करी पत्ता को भी डाल दे .इसके बाद आप इसमें 1/2 कप पानी को डाल दे . इसके बाद आप इसमें थोडा सा नमक , 1 स्पून चीनी और 1 स्पून निम्बू का रस को डाल दे इससे इसका टेस्ट काफी अच्छा आता है .

Dahi Suji Ka Nasta

सर्व करे

इसके बाद आपका नास्ता ठंडा हो चूका है तो आप इसको चाकू की मदद से बाहर निकाल ले . और फिर इसके उपर आप तडके के पानी को डाल दे .

Dahi Suji Ka Nasta

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट चटपटा सूजी और ब्रेड का नास्ता बनकर तैयार ही चूका है । अब आप इसको सर्व कर सकते है ।

इसे भी पढ़े :-Aloo Gehu Ke Ate ka Nashta:1 कप गेहूं के आटे से बनाएं इतना टेस्टी और क्रिस्पी नाश्ता, लोग पूछेंगे कैसे बनाया!

टिप्स (Dahi Suji Ka Nasta)-

  • सबसे पहले आप दही और सूजी को अच्छे से मिक्स कर ले और कुछ देर तक इसको ढककर सूजी को फूलने के लिए छोड़ दे .
  • नाश्ते को फुला फुला बनाने के लिए आप इसमें बेकिंग सोडा सा इस्तमाल करे .
  • तडके को खट्टे मीठा बनाने के लिए आप इसमें निम्बू का रस और चीनी का इस्तमाल करे .अगर चीनी पसंद न हो तो आप निम्बू का इस्तमाल जरुर करे .
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे