आज नाश्ते मे क्या बनाए? सोच के ऊब गए हो तो बनाओ 6 दिन मे ये 6 नाश्ता

image credit: pinterest

Arrow

हर सुबह उठकर अगर आप यह सोचते हो की आज नाश्ते मे क्या बनाए ? तो आज के बाद सोचना नहीं पड़ेगा , 6 दिन बनाए ये 6 नाश्ता ।

image credit: pinterest

मसाला पफ्ड राइस

इसे बनाने के लिए पैन मे सरसों का बीज,जीरा ,मूंगफली को रोस्ट करे, फिर पफ्ड राइस, मसाले और मन पसंद सब्जियों को मिलाकर घर पर इसे आसानी से बनाए ।

image credit: pinterest

चिजी सैंडविच

इसे बनाने के लिए एक कटोरे मे प्याज, टमाटर, शिमला,पनीर,काली मिर्च और मोजरीला चीज मिला ले , फिर दो ब्रेड के बीच चीज स्लाइस और मिक्स्चर रखकर मीडीअम आंच पर रोस्ट कर ले ।

दही सैंडविच

 दही से पानी निकालकर, कटा हुआ  प्याज, शिमला मिर्च, पनीर, कॉर्न, नमक, काली मिर्च को डालकर अच्छे से मिला दीजिएगा। फिर ब्रेड के ऊपर फैलाकर फिर ऊपर से दूसरे ब्रेड को चिपका दीजिएगा।

इन्स्टेन्ट ढ़ोसा

बनाने के लिए चावल का आटा,सूजी, जीरा, काली मिर्च, नमक, अदरक,  प्याज, और हरी धनिया को डालकर, इसे 1 कप पानी के साथ इन्हे अच्छे से मिला दीजिएगा, फिर तवा पर डालकर पका ले ।

दोस्तों कम शब्दो मे नाश्ता बनाने के विधि को बताना जटिल काम है , पूरी विधि विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पर जाए

Arrow
Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।