अगर आप दिल्ली मे नए हो, या जाने का प्लान कर रहे हो तो ये दिल्ली के 7 स्ट्रीट फूड जरूर ट्राइ करे ।

image credit: pinterest

छोले भटूरे 

Arrow

ये उत्तर भारत के प्रसिद्ध डिश मे से एक है। इसे मैदा से बने रोटी को दीप फ्राई करके, चटपटे छोले के परोसा जाता है ।

image credit: pinterest

पराठा 

Arrow

दिल्ली के सड़कों पर आपको विभिन्न प्रकार के पराठे देखने को मिल जाएंगे, जिसके अंदर पनीर, आलू, मिक्स सब्जियों जैसे चीजों की स्टफिंग होती है ।

image credit: pinterest

दही भल्ला चाट

Arrow

मीठे खट्टे स्वाद वाली ये चाट, दाल के पकौड़े के ऊपर दही, मीठी -खट्टी चटनी और मसाले डालकर  बनाया जाता है।

image credit: pinterest

पानी पूरी/गोलगप्पा

Arrow

यह भी एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है । इसे बनाने के लिए खोखली पूरी मे उबले आलू के छोले के साथ मसालेदार तीखा,खट्टा पानी भरा जाता है।

image credit: pinterest

समोसा

Arrow

समोसे के विख्याति से शायद ही कोई अछूता ना हो । यह काफी फेमस स्ट्रीट फूड है । इसका स्वाद दिल्ली के अंदर जरूर ले ।

image credit: pinterest

कटी रोल

Arrow

अगर आप नॉन-वेज तो दिल्ली के अंदर इस स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर ले । यह एक पराठे की रोटी में लपेटा हुआ भुना हुआ कबाब होता है ।

image credit: pinterest

आलू टिक्की

Arrow

आलू से बने इस क्रिस्पी टिक्की को विभिन्न प्रकार के चीजों जैसे चटनी, दही, छोले और प्याज के साथ परोसा जाता है ।

image credit: pinterest

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।