Arrow

दोस्तों क्या आप रोज रोज के सिम्पल पराठे खाकर बोर हो गए है, तो बनाए ये क्रिस्पी और परतदार वाले स्वादिष्ट लच्छा पराठा ।

image credit:@TasteUnfold

Arrow

लच्छा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप आटा ले, उसमे 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से गूथ ले । गुथने के बाद डो मे तेल या घी डालकर फिर गूथ ले ।

image credit:@TasteUnfold

Arrow

डो को तैयार करने के बाद, आप इनका लोई बना ले, लोई को बड़ा ही बनाए क्योंकि लच्छे पराठे जो होते वो बड़े आकार के होते है ।

image credit:@TasteUnfold

Arrow

अब एक लोई ले और उसे अंदर की तरफ फोल्ड(मोड़ना ) करते जाए । और इसे गोल बना ले । इसी तरह सभी को कर ले ।

image credit:@TasteUnfold

Arrow

जब लोई तैयार हो जाए तो इनपर  तेल या घी लगाकर 10 मिनट के लिए ढक के रख दे ।

image credit:@TasteUnfold

अब एक लोई ले उसमे आटा लगाकर, उसे रोटी की तरह बेल ले । जितना बड़ा आप बेल सकते है उतना बड़ा बेले । फिर इसके ऊपर अच्छे से चारों तरफ घी लगा दे ।

image credit:@TasteUnfold

अब एक किनारे को उठाएंगे एक बार अंदर की तरफ और बार-बार बाहर की तरफ फोल्ड करते जाएंगे । जैसा ऊपर विडिओ मे दिखाया गया है ।

image credit:@TasteUnfold

लंबे आकृति मे आने के बाद, ऊपर की तरफ दबाते हुए इसे और लंबा कर ले । फिर इसे गोल मे फोल्ड कर ले ।

image credit:@TasteUnfold

अब एक लोई लेंगे और उसे हाथ से दबाते हुए फैलाए, थोड़ा सा फैलाने के बाद आप हल्के हाथों से बेल भी सकते है ।

image credit:@TasteUnfold

फिर तवे को माध्यम आच पर गर्म करके, पराठे पर दोनों तरफ से तेल/घी लगाते हुए पराठे को अच्छे से सेक ले ।

image credit:@TasteUnfold

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।