आमला से बनाए ये 7 प्रकार की रेसपी, सर्दियों मे रहे स्वस्थ

सर्दियों मे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आमले से बने इन 7 प्रकार की रेसपी का सेवन जरूर करे ।

आँवले की लौंजी

आवले से बनने वाली लौंजी स्वाद मे खट्टी-मीठी होती है , इसे बनाने के लिए आमले को उबाल कर गुड मसालों के साथ पकाया जाता है ।

आँवला जेली

आवले का कड़ापन अगर आप को पसंद नहीं है, तो आप इसका जेली बना सकते है । यह स्वाद मे मीठा होता है जिस कारण यह बच्चों मे बीच प्रसिद्ध है ।

आँवला जूस

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आप आमले के जूस का सेवन कर सकते है । इसे बनाने के लिए अमले को पीसकर, छानले फिर नमक और शहद के साथ जूस तैयार करे ।

आँवला कैन्डी

अगर नहीं चाहते बच्चे बाहर की कैंडी खाकर बीमार हो, तो घर पर आसान तरीके से आप आमले की कैंडी बना सकते है ।

आंवला मुरब्बा

आचार की तरह मुरब्बा भी लगभग हर भारतीय घरों मे बनाया जाता है । इसे आप स्टोर करके सालभर तक रख सकते है ।

आँवला अचार

अगर आप आचार खाने के शौकीन है, तो आपको इसे मिस नहीं करनी चाहिए । यह आपके खाने के स्वाद को 4 गुना बढ़ा सकती है ।

आमले की चटनी

सर्दियों मे आमले की चटनी नहीं खाया तो क्या खाया । इसे एक बार जरूर ट्राइ करे , यह आपके खाने के स्वाद मे चार चाँद लगा देगा ।

ये सभी रेसपी आपको हमारे साइट पर मिल जाएगी । इसके लिए बटन पर क्लिक करे ।

Arrow
Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।