बिना तामझाम के व्रत में खाएं ये 6 क्रिस्पी स्नैक्स, फटाफट बनाएं
साबूदाना थालीपीठ
साबूदाना, आलू, हरी मिर्च, धनिया और सिंघाड़े के आटे से तैयार यह रेसिपी व्रत के दौरान जल्दी बनने वाला और बेहद स्वादिष्ट विकल्प है।
आलू के पकोड़े
कच्चे आलू, सेंधा नमक, हरी मिर्च, धनिया पत्ता और राजगिरा आटे से बने ये पकोड़े बहुत ही मज़ेदार होते हैं। इसे आप व्रत के चटनी के साथ खा सकते है ।
साबूदाना वड़ा
साबूदाना और आलू के मिश्रण से बना यह वड़ा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम होता है। इसे आप हरी चटनी या दही के साथ गरमागरम खाए ।
तीखा चटपटा आलू फ्राई
उबले आलू, मूंगफली, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाकर बनाया गया यह तीखा और चटपटा आलू फ्राई व्रत के लिए एकदम सही है। यह रेसिपी मिनटों में तैयार हो जाती है
आलू के पकोड़े
आलू के पतले स्लाइस और राजगिरा आटे से बने ये पकोड़े कुरकुरे होते हैं साथ ही लाल मिर्च, सेंधा नमक, और मूंगफली के पाउडर के तड़के के साथ यह बेहद स्वादिष्ट लगते हैं।
मसाला नट्स
मखाना और काजू को जीरा पाउडर,सेधा नमक,काली मिर्च पाउडर के साथ रोस्ट करके आप मसाला नट्स भी बना सकते है। यह भी व्रत के बेस्ट है ।