स्टोरेज जार और कन्टेनर जो आपको किचन को सजाने मे मदद करेगा!

Jars and Containers :- हेलो दोस्तों आपका मेरे इस पोस्ट मे स्वागत है। क्या आप भी अपने  किचन को न्यू लुक देना चाहते हैं? क्या आपके भी किचन मे सभी मसालें बिखरे रहते हैं? क्या आप भी अपने किचन को व्यवस्थित ढंग से रखना चाहते हैं, जिसे सब देखकर बोले जस्ट लूकिंग लाइक ए वॉव। तो कोई न आज का यह पोस्ट आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों जैसा की सबको पता है, जब आपका वर्क प्लेस साफ सुथरा होता है तो आपका मन भी काम करने मे लगता है। ठीक वैसे ही एक कूक और एक औरत के लिए उसका वर्क प्लेस किचन होता है। जिसे वह हमेसा  साफ सुथरा ही पसंद करते हैं। जब आपका किचन साफ सुथरा और सभी चीजे अपने जगह पे हों तो आपका मन खाना बनाने मे लगता है, इसकी वजह से आपका खाना भी स्वादिस्त बनता है।

एक गृहणी के लिए तब गर्व की बात होती है जब दूसरा कोई उसके किचन मे जाए और बोले लस्ट लूकिंग लाइक ए वॉव। किचन मे मसालों को उनके सही जगह और व्यवस्थित तरीके से रखना ही एक चुनौती होती है। जिसके सही समय न मिलने से आपका पूरा मूड खराब हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसे अमेजिंग जार और कन्टेनर के बारे मे बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने मसालों और बाकी चीजों को सही तरीके से रख पाएंगे।

अगर आप ऐसे ही अमेजिंग जार और कन्टेनर को खोज रहे हैं तो आज मैं आप लोगों के साथ 4 अमेजिंग प्रोडक्ट को शेयर करूंगी। जो आपके किचन मे चार चाँद लगा देंगे।

तो चलिए इन चार जार (Jars and Containers) के बारे मे अच्छे से जानते हैं, जो आपके किचन को बेटर बना देंगे पहले के तुलना से-

Amazon Brand-Solimo Pickle Tower:

जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा है की इसमे आप आचार को स्टोर कर सकते है। यह प्लास्टिक का एक पिलर के रूप मे होता है। जिसमे चार कॉन्टेनर आपस मे पिलर की मदद से जुड़े रहते हैं। जो की एक के एक ऊपर रहते हैं। इसकी खास बात यह है की इसके हर एक कन्टेनर मे अलग से एक छोटा स चम्मच दिया होता है। जो आपको इसे यूज करने मे काफी हद तक मदद करेगा। इसमे आप अलग अलग आचार की जगह आप इसमे मसालों या कोई और भी सामग्री को यूज कर सकते हैं।

Jars and Containers

इसे आप घर बैठे अनलाइन amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

Cloudsell Hexagon Glass Jar with Air Tght Gold Metal Cap:

इस  प्रोडक्ट मे आपको एक नहीं बल्कि 12 एयर टाइट जार मिलता है। जो आपको एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के 12 हर्ब्स और मसालों को रखनें मे मदद करेगा। इसकी खास बात यह है की यह सभी ट्रैन्स्पैरन्ट हैं। जिससे आपको खाना बनाते वक्त  मसालों को पहचानने मे काफी हद तक मदद मिलेगी। और यह आपके किचन की सुंदरता और बढ़ा देता है। इस जार मे हवा पास नहीं हो पाता है जिससे आपके मसालें सुरक्षित रहते हैं।

Jars and Containers

यह आपको आसानी से amezon.In पे मिल जाएगा। जिसे आप घर बैठे आसानी से मँगा सकते हैं।

Femora Borosilicate Glass Food Storage Jars Pickle Jar with Spoon 250 ml:

आज के इस न्यू इंडिया मे कौन अपने घरों और किचन मे फैन्सी प्रोडक्ट को नहीं रखना चाहता है? आज के इस दौर मे सभी अपने घर और किचन को अलग लुक देने मे लगे हुए है। तभी तो माडुलर किचन का प्रचलन शुरू हुआ। अगर ओसचिए आपके पास मॉडुलर किचन है और ऊपर से आपके  किचन मे यह प्रोडक्ट हो तो कैसा लगेगा। जो आपको एक अमेजिंग 250 ml का जार देता है। इसमे आपको अलग-अलग तरह के चम्मच मिलते हैं। जो आपको सामग्री को लेने या फिर नापने मे मदद करते हैं।

Jars and Containers

इसमे आप मसालें, नमक, शहद, यहाँ तक की इसमे आप तेल को भी स्टोर कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको आसानी से घर बैठे amazon पे मिल जाएगा।

Sturdii Plastic Kitchen Jar Set:

यह प्रोडक्ट एक प्रकार का कंटेनर है जो साइज़ मे काफी बड़ा होता है। लेकिन ट्रैन्स्पैरन्ट होता है। इसमे आपको एक नहीं बल्कि 4 ट्रैन्स्पैरन्ट कंटेनर मिल जाता है। वह भी एक 1.1 लिटर्स का। जिसमे आप दाल, चावल, आटा जैसी चीजों को रख सकते हैं। यह एक बहुत ही अमेजिंग प्रोडक्ट है जिसमे आप टिकाऊ समान को आराम से रख सकते  हो। यह एयर टाइट कंटेनर होता है इसमे सीलन की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Jars and Containers

यह आपको घर बैठे आसनी से amazon पे मिल जाएगी। या फिर आप इसे अपने लोकल मार्केट से भी ले सकते हैं।

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रही हों। और आपके बच्चों और पति को खाना बनाते वक्त उन्हे सामानों को खोजने मे दिक्कत होती है। तो ऐसे मे आप ऐसे ही ट्रैन्स्पैरन्ट जार और कंटेनर को यूज करें जिससे की उन्हे और आपको कोई परेशानी न हो मसलों को खोजने मे। और साथ ही मे आपके किचन की सुंदरता को भी बढ़ दे।

इसे भी पढ़े :-5 मिनट में बनने वाली 5 हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ते की रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे