तवे से उतरते ही रोटी हो जाती है कड़क, तो गूंथते समय मिलाएं ये एक चीज़

image credit: pinterest

Arrow

दोस्तों मुलायम, गोल और फूला हुआ रोटी बनाना सबके बस की बात नहीं, अगर आप भी चाहते है की आपकी भी रोटी घंटों तक मुलायम रहे तो अपनाने ये तरीका ।

image credit: pinterest

बर्फ के पानी से गुंथे 

Arrow

रोटी को लंबे समय तक मुलायम रखने के लिए पानी मे बर्फ के टुकड़ों को डाले फिर उस पानी से आटे को गुथे ।

image credit: pinterest

बर्फ के पानी से गुंथे 

Arrow

एक बार आटा गूथ जाए तो उसे गीले कपड़े से ढक कर रख दे । इससे रोटी नरम और मुलायम बनेगी ।

image credit: pinterest

इन ट्रिक्स को भी अपनाए

Arrow

1. नरम और मुलायम रोटी के लिए आटा को गुथने से पहले छलनी से छान ले ,

image credit: pinterest

Arrow

इससे मोटा और दरदरा हिस्सा निकाल जाता है , जिससे रोटी मुलायम बनती है ।

image credit: pinterest

इन ट्रिक्स को भी अपनाए

Arrow

2. गुनगुने पानी मे नमक डालकर आटा  गुथने से भी रोटी फुली हुई और नरम बनती है ।

image credit: pinterest

इन ट्रिक्स को भी अपनाए

Arrow

3. आटा गुथने के बाद, तेल या घी लगाकर इसको 15 मिनट के लिए  रखे, इससे आटा तेल को सोख लेता है जिससे रोटी नरम और मुलायम बनती है ।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।