बच्चों के टिफिन के लिए ये 7 चीज़ें दें, टिफिन खाली लौटेगा

image credit: pinterest

मैक्रोनी बाइट

इसे बनाने के लिए 50% मेक्रोनी को कूक करे, फिर बारीक कटी सब्जियाँ और मसाले मिलाए।  फिर सूजी, दही और पानी का घोल तैयार कर अप्पे मोल्ड में इस मिश्रण को पकाये ।

पिज्जा सैंडिविच

ब्रेड पर बटर, हरी चटनी, और टोमैटो केचप लगाए । फिर एक बाउल में बारीक कटा पनीर, उबला हुआ कॉर्न, प्याज, धनिया पत्ती, नमक, और हरी चटनी मिलाकर मिश्रण तैयार करे । फिर ब्रेड के बीच मे रखकर सेक ले ।

आलू पूड़ी आचार

इसे बनाने के लिए सूजी, ग्रेट किया हुआ आलू, मसाले और आटे से कड़क डो तैयार करे, फिर  इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे । फिर इसे आचार, मुरब्बा, चटनी या केचप के साथ लंच बॉक्स मे पैक करे ।

वेज दलीय कटलेट

इसे बनाने के लिए भिगोया हुआ दलिया, बारीक कटी सब्जियाँ, मैश किया हुआ आलू, और मसालों का मिश्रण तैयार करे । फिर इससे टिक्कियाँ बनाकर तेल में दोनों तरफ से फ्राई करे ।

एगलेस ऑमलेट

इसे बनाने के लिए बेसन, गेहूं का आटा, गरम मसाला, लाल मिर्च, काली मिर्च, और आमचूर पाउडर का पतला घोल तैयार करे। फिर इस घोल में बारीक कटी सब्जियाँ मिलाकर तवे पर पकाये ।