होली पर बनते है ये 7 प्रकार की सबसे ज्यादा व्यंजन

image credit: pinterest

गुजिया 

Arrow

होली की बात हो और गुजिया का नाम ना आए , ऐसा होना संभव नहीं । ये होली पर बनने वाला सबसे लोकप्रिय व्यंजन है ।

image credit: pinterest

मालपुआ

Arrow

मालपुआ होली पर बनाए जाने वाले प्रसिद्ध व्यंजनो मे से एक है जिसे मैदा, खोया व चीनी से बनाया जाता है।

image credit: pinterest

दही भल्ला

अगर होली पर आपको मीठे के साथ कुछ नमकीन खाने का मन हो तो दही भल्ला इसके लिए परफेक्ट डिश है। इसे दाल के भल्लों को दही की चटनी में डुबोकर बनाया जाता है

image credit: pinterest

ठंडई

होली हो और ठंडई की बात ना हो ऐसा होई ही नहीं सकता। होली पर सबसे ज्यादा पिए जाने वाला पेय पदार्थ ठंडई है । इसे दूध और सूखे मेवों से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

कचौड़ी

होली के दिन कचौड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । यह मैदे से बनी एक कुरकुरी रोटी होती है ।

image credit: pinterest

पकौड़ी

पकौड़ी ऐसा पकवान है जिसे हर समय काफी चाव से खाया जाता है। होली के समय भी इसे काफी पसंद किया जाता है ।

image credit: pinterest

बर्फ़ी

बर्फ़ी एक भारतीय क्लाससिक मिठाई है , जिसे विशेष तोर पर होली पर बनाई जाती है। इस मिठाई को दूध, चीनी और मेवों से बनाई जाती है ।

image credit: pinterest