बच्चों के टिफिन के लिए बनाए ये 7 साउथ इंडियन नाश्ता
image credit: pinterest
दक्षिण भारत अपने अनोखे, हलके, हेल्थी और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जात है । इनमे से कुछ ऐसे रेसपी है, जो आपके बच्चों के लिए एक परफेक्ट नाश्ता हो सकते है ।
image credit: pinterest
उपमा
ये बच्चों के टिफ़िन के लिए एक हेल्थी और स्वादिष्ट ऑप्शन है । इसे सूजी(रवा ) और विभिन्न प्रकार की सब्जीओ से बनाया जाता है ।
image credit: pinterest
मेदू वड़ा
यह कुरकुरा और स्वादिष्ट नाश्ता होता है , ये बच्चों को बहुत पसंद आएगा । इसे उरद की दाल और कुछ मासाले जैसे काली मिर्च,जीरा,करी पत्ता आदि से बनाया जाता है, इसलिए ये स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थी भी है ।
image credit: pinterest
इडियप्पम
यह चावल के आटे से बना एक पारंपरिक नूडल्स है। यह रेसपी मुख्य रूप से केवल से है । यह बच्चों के विलकुल सही है, क्योंकि चावल से बने होने के कारण आसानी से पच जाता है ।
image credit: pinterest
पुट्टू
ये भी आपके बच्चों के टिफिन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे राइस केक के नाम से जाना जाता है । इसे चावल और नारियल मे मिश्रण से बनाया जाता है ।
image credit: pinterest
अडाई डोसा
यह कुरकुरी और स्वादिष्ट डोसा होता है ,इसके साथ ही ये काफी हेल्थी होता है क्योंकि इसे चावल और विभिन्न प्रकार के दालो से देसी स्टाइल मे बनाया जाता है ।
image credit: pinterest
रोज -रोज नए रेसपी आइडीया के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।
जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।