पनीर मंचूरियन एक इंडो-चाइनीज रेसपी है जो स्वादिष्ट और बनाने में काफी आसान है।

पनीर मंचूरियन बनाने के लिए एक कढ़ाई में डीप फ्राई करने के लिए तेल डालें।

स्टेप 1 

अब एक कटोरे में एक चौथाई मैदा, 3 बड़े चम्मच मक्के का आटा, एक चौथाई चम्मच नमक और आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें।

स्टेप 2 

इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर ऐसा मिक्स्चर बनाएं जो न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला। इसमें पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिक्स्चर  में लपेट दीजिए.

स्टेप 3 

अब गर्म तेल में लपेटे हुए पनीर को डीप फ्राई करने के लिए डालें। इसे सुनहरे रंग हो जाने तक फ्राई होने दे । कूक हो  जाने पर इन्हें कढ़ाई से निकाल लीजिए.

स्टेप 4  

इसके बाद एक छोटे कटोरे में एक चम्मच मक्के का आटा ले फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक तरफ रख दें।

स्टेप 5   

अब एक पैन में तेल ले और जब यह गर्म हो जाए तो इसमें 1 कटा हुआ प्याज और टमाटर डालकर भूनें. फिर इसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं

स्टेप 6  

इसके बाद, इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और इसे 2 मिनट तक अच्छी तरह से भून लें जब तक कि इसकी कच्ची महक चली न जाए।

स्टेप 7 

इसमें मिर्च पाउडर डालें और भूनें। - फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालें और पूरी चीज को पकने दें

स्टेप 8 

 ग्रेवी में टमाटर केचप, सोया सॉस और सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर इसमें पनीर फ्राई डाल दें.

स्टेप 9 

जैसे ही ग्रेवी गाढ़ी होने लगे, तले हुए पनीर के टुकड़े डालें और कुछ मिनट तक पकाएं।  फिर क्या स्वादिष्ट रेसपी हो गया तैयार

स्टेप 10