ब्रेड से बने पकोड़े कभी खाए हो? 5 मिनट मे बनाए क्रिस्पी ब्रेड पकोड़े

image credit: pinterest

Arrow

दोस्तों ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को पानी मे डुबो कर उसे मसल ले । फिर एक कटोरे मे रख ले ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

इसके बाद दो प्याज ले , उसे लंबा मे काट कर उसे भी मसल ले । और इसे भी कटोरे मे डाल दे ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

आपको तीखा जितना पसंद हो उस हिसाब से मिर्च ले । उसे भी छोटे टुकड़ों मे काट ले और इसे भी कटोरे मे डाल ले ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

इसके बाद आप एक आलू ले , इसको छील कर बारीक रेत ले। फिर इसमे पानी डालकर धोकर इसे भी कटोरे मे डाल दे ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

इसके बाद आप थोड़ा सा लहसुन और अदरक लेके के कूट ले। इसको भी सबके साथ रख ले ।साथ ही इसमे डाले धनिया, मिर्च,हल्दी , गरम मसाला, नमक और बेसन ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

इसके अलावा आप इसमे हरा धनिया को महीन काटकर डाल दे । फिर सभी को अच्छे से मिक्स कर ले ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

अच्छे से मिला लेने के बाद ,  छोटे -छोटे टुकड़े करके खोलते हुए तेल मे डालकर पकोड़े बना ले ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

पकोड़े बना लेने के बाद आप इसे अपनी मन पसंद चटनी के साथ सर्व केरे ।

image credit: @NirmlaNehra 

Arrow

रोज नए और अनोखे रेसपी आइडिया के लिए  momsrecipe के साइट पर जाए। नीचे क्लिक करे