दोस्तों Chef prateek's kitchen ने शेयर की दही तड़का बनाने की कमाल की रेसपी । जिसे आप झटपट घर पर बना सकते है ।

दोस्तों झटपट इस प्यारी रेसपी को बनाने के 1 प्याज और 3-4 लहसुन को बारीक काट ले ।

इसके बाद एक पैन मे 2 चम्मच घी डालकर इसे गर्म करे । फिर इसमे 1/2 चम्मच जीरा डाले , इसे थोड़ा भुनने के बाद इसमे डाले 3 हरी मिर्च और करी पत्ता ।

इन्हे थोड़ा सा पका लेने के बाद , इसमे डाले 1/2 चम्मच बारीक कटा लहसुन और इसे भी थोड़ा सा भून लेना है । फिर इसमे डाले  बारीक कटा प्याज ।

प्याज को अच्छी तरह से पकने देंगे, फिर इसमे डालेंगे 1 चम्मच लाल मिर्च,1/2 चम्मच गरम मसाला,1/4 हल्दी । इन सब अच्छे से पका लेना है ।

इन सब को अच्छे से पका लेने के बाद, इसमे डाले 2-2.5 कप  ताजा दही। फिर इन सब को अच्छे से मिला ले ।

इन सब को अच्छे से मिलाने और थोड़ा पकाने के बाद, आप इसमे डाले स्वादनुसार नमक और थोड़ा सा हरी धनिया ।

फिर इसको आप अच्छे से पका ले। पकाने के बाद इसे गरमा गरम चावल के खाइए, ये बहुत स्वादिष्ट लगेगा ।

Arrow

दोस्तों रोज नए- नए रेसपी आइडीया के लिए momsrecipe.org पर जाए। और ग्रुप को join कर ले ।